मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग लगने से बचाने वालों को रतलाम रेलवे मंडल का तोहफा, ग्रामीणों ने मंदिर में दान की राशि

ट्रेन को आग से बचाने वाले ग्रामीणों और रेलकर्मियों को रेलवे ने किया सम्मानित, 10 हजार नकद पुरस्कार भी दिया.

RATLAM VILLAGERS HONORED
आग लगने से बचाने वालों को रतलाम रेलवे मंडल का तोहफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

रतलाम: रतलाम इंदौर रेलमार्ग पर 27 अक्टूबर को इंदौर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन में आग लग गई थी. आग को बुझाने वाले ग्रामीण और रेल कर्मियों को डीआरएम रजनीश कुमार ने सम्मानित किया और पुरस्कार भी दिया है. इन रेलकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रेन को हादसे का शिकार होने से बचाया था. 3 रेल कर्मियों और प्रीतम नगर गांव के 4 नागरिकों द्वारा आग को बुझाने में किये गये सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया है.

पुरस्कार राशि को मंदिर में किया दान

ग्रामीण बाबूलाल सूर्यवंशी, शांतिलाल सिसोदिया, विक्रम सूर्यवंशी और सुरेंद्र जाधव ने ट्रेन में लगी आग को बुझाने और ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारने में मदद की. इसके साथ ही उन लोगों ने पीने की पानी की भी व्यवस्था की थी. जिसके लिए रतलाम रेलवे मंडल ने चारों ग्रामीणों को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. वहीं, ग्रामीणों ने पुरस्कार में मिली 10 हजार रुपए की राशि को हनुमान मंदिर में भेंट कर दिया.

ये भी पढ़ें:

लपटें इंदौर रतलाम ट्रेन को धू धू कर जलाती, तभी लोको पायलट की चालाकी ने बर्निंग ट्रेन बनने से बचाया

ट्रेनों को समय पर चलाने के मामले में रतलाम रेल मंडल नंबर वन, देश के 68 रेल मंडलों में बना सर्वश्रेष्ठ

ट्रेन में लगी आग को बुझाने में दिखाई थी तत्परता

बीते रविवार की शाम को इंदौर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन के निचले हिस्से में अचानक आग की लपटे और धुआं निकलने लगा था. प्रीतम नगर के समीप लोको पायलट अनूप जायसवाल और जमुना प्रसाद ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया. दोनों लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर महेंद्र सिंह ने कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान पास के ही खेत पर काम कर रहे बाबूलाल सूर्यवंशी, शांतिलाल सिसोदिया विक्रम सूर्यवंशी और सुरेंद्र जाधव घटना देख मौके पर पहुंचे. इसके बाद ट्यूबवेल से पाइपलाइन बिछा कर इंजन में लगी आग पर काबू पाने में रेल कर्मियों का साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details