रतलाम।ट्रेनों को सही समय पर संचालित करने के मामले में रतलाम मंडल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय रेलवे के 17 जोन के 68 मंडलों में रतलाम को दूसरा स्तान मिला है. इस प्रकार देश के टॉप 10 रेल मंडलों में पश्चिम रेलवे से एकमात्र रतलाम रेल मंडल को ये सफलता मिली है. ट्रेनों का सही समय पर परिचालन एवं समय पालन के मामले में रतलाम मंडल को 97.5% अंक प्राप्त हुए हैं. दक्षिण रेलवे का मदुरई रेल मंडल देश में पहले स्थान पर रहा.
कई विभागों के बीच सामजस्य से मिली सफलता
वर्ष 2024-25 के मौजूदा आंकड़ों के अनुसार यह रैंकिंग जारी की गई है. गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगमन और समय पर प्रस्थान के प्रबंधन के लिए रेलवे के कई डिपार्टमेंट के बीच कोआर्डिनेशन बनाया जाता है. वर्षभर के यातायात प्रबंधन के आंकड़ों के आधार पर ही यह रैंकिंग तय होती है. रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया "डीआरएम रजनीश कुमार के कुशल प्रबंधन में रतलाम रेल मंडल ने यह उपलब्धि हासिल की है. मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान के कुशल प्रबंधन के मामले में रतलाम मंडल को देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है."
ये खबरें भी पढ़ें... |