रतलाम।जिले के पिपलिया जोधा गांव में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां नाग-नागिन के जोड़े को पालना एक पुजारी को भारी पड़ गया. नागिन के डसने से राहुल विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पुजारी राहुल पिछले कुछ महीनों से अपने खेत पर स्थित शिव मंदिर पर एक नाग नागिन का जोड़ा पकड़ कर ले आया था. वह उन्हें डिब्बे में बंद कर रखता था और हर दिन शिव मंदिर पर पूजा और आरती करता था. आरती के समय वह नाग नागिन को खुला छोड़ देता था. जो शिवलिंग के आसपास घूमते रहते थे.
नाग-नागिन का खेल दिखाना पड़ा महंगा
दरअसल यह घटनाक्रम चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले राहुल विश्वकर्मा की सांप के काटने से मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल करीब 5-6 महीने पहले जंगल से एक नाग नागिन का जोड़ा लेकर आया था. खेत पर स्थित शिव मंदिर पर उन्हें प्लास्टिक के डिब्बे में रखता था. धीरे-धीरे उसने शिव मंदिर पर ही पूजा पाठ शुरू कर दिया. चौकी लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी राहुल विश्वकर्मा करता था. धीरे-धीरे नाग नागिन वाले शिव मंदिर की प्रसिद्धी आसपास के गांव में फैल गई.
यहां पढ़ें... |