मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में नाग-नागिन का खेल बना मौत का सौदा, पुजारी ने गंवाई जान - Ratlam Priest bitten By Nagin

रतलाम में नाग-नागिन का प्रदर्शन करना एक पुजारी को उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. लोगों को अपनी प्रसिद्धी दिखाने के चक्कर में नागिन ने पुजारी को डस लिया, जहां अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 6:34 PM IST

Updated : May 31, 2024, 10:52 PM IST

RATLAM PRIEST BITTEN BY NAGIN
नाग-नागिन का खेल बना मौत का सौदा (ETV Bharat)

रतलाम।जिले के पिपलिया जोधा गांव में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां नाग-नागिन के जोड़े को पालना एक पुजारी को भारी पड़ गया. नागिन के डसने से राहुल विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पुजारी राहुल पिछले कुछ महीनों से अपने खेत पर स्थित शिव मंदिर पर एक नाग नागिन का जोड़ा पकड़ कर ले आया था. वह उन्हें डिब्बे में बंद कर रखता था और हर दिन शिव मंदिर पर पूजा और आरती करता था. आरती के समय वह नाग नागिन को खुला छोड़ देता था. जो शिवलिंग के आसपास घूमते रहते थे.

रतलाम में नाग-नागिन का खेल बना मौत का सौदा (ETV Bharat)

नाग-नागिन का खेल दिखाना पड़ा महंगा

दरअसल यह घटनाक्रम चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले राहुल विश्वकर्मा की सांप के काटने से मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल करीब 5-6 महीने पहले जंगल से एक नाग नागिन का जोड़ा लेकर आया था. खेत पर स्थित शिव मंदिर पर उन्हें प्लास्टिक के डिब्बे में रखता था. धीरे-धीरे उसने शिव मंदिर पर ही पूजा पाठ शुरू कर दिया. चौकी लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी राहुल विश्वकर्मा करता था. धीरे-धीरे नाग नागिन वाले शिव मंदिर की प्रसिद्धी आसपास के गांव में फैल गई.

नाग नागिन के अपने कंध पर लटकाए पुजारी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सांप ने ऐसा काटा हाथ में धंसा रह गया दांत, सिक्के पर दांत रखकर परिजन पहुंचे अस्पताल

इस पौधे को रखें घर के सामने नहीं आएंगे सांप, दवाई का भी करता है काम, नहीं लगने देता बुरी नजर

श्रद्धालुओं को दिखाने डिब्बे में डाला हाथ, नागिन ने डंसा

इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ने लगी. राहुल विश्वकर्मा दिन में दो बार इन सांपों को डिब्बे से बाहर निकलता था और पूजा पाठ करता था और उन्हें दूध पिलाता था. राहुल विश्वकर्मा को श्रद्धालु भगवान बोलकर संबोधित करते थे. श्रद्धालुओं को सांप के दर्शन कराने के लिए जैसे ही राहुल ने डिब्बे में हाथ डाला सांप ने उसे डस लिया. मौके पर मौजूद ग्रामीण उसे अस्पताल भी लेकर गए लेकिन राहुल पुजारी की मौत हो गई. बहरहाल नाग नागिन के जोड़े को पकड़ना, अंधविश्वास में पड़कर जहरीले सांपों की पूजा करना और दूध पिलाने की कीमत पुजारी राहुल विश्वकर्मा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. पुजारी की मौत होने के बाद परिजनों सांपों के इस जोड़े को मुक्त कर दिया है.

Last Updated : May 31, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details