रतलाम:दिवेल गांव में खेत पर सो रहे किसान की निर्मम हत्या के मामले में रतलाम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 आरोपी जस्सू और दीपक सुनेर अब भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि खेत की मेड़ के विवाद में हत्या की गई थी. आरोपी और मृतक के बीच मेड़ को लेकर विवाद हुआ था. जिसके रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
रतलाम में पड़ोसी ने सुपारी देकर करवाई किसान की हत्या, खेत की मेड़ को लेकर था विवाद
रतलाम में खेत की मेड़ के विवाद में किसान की हत्या. पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 9:26 PM IST
पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक हिम्मत सिंह के पड़ोसी विजय सिंह से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि हिम्मत सिंह आए दिन मेड़ को लेकर विवाद करता रहता था. जिससे परेशान होकर उसने अपने साथियों जस्सू और दीपक सुनेर को रतलाम से बुलाया. उनको हिम्मत सिंह के खेत पर अकेले होने की सूचना देकर हत्या करने खेत पर भेज दिया. हिम्मत सिंह को सोते हुए देख दोनों आरोपियों ने लाठी डंडों और फावड़े से उसकी हत्या कर दी.
- सतना में चाकू मारकर युवक की हत्या, घात लगाकर बैठे थे आरोपी
- सजा काटकर जेल से छूटा युवक बना हैवान, पिता को पीट-पीटकर मार डाला
9 नवंबर को हुई थी हत्या
हिम्मत सिंह की 9 नवंबर को खेत में सोते समय हत्या कर दी गई थी. उसका शव पलंग पर पड़ा मिला थी. शरीर पर गंभीर चोट के निशान से प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका जताई गई थी, जिसकी जांच में खुलासा किया गया. रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि "हत्या कराने वाले विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या करने वाले जस्सू और दीपक की तलाश की जा रही है."