रतलाम: जिले में एक महिला ने कांस्टेबल के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला ने आरक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत न दर्ज कराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. आरक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला का पीछा करते घर तक पहुंचा
मामला रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. महिला द्वारा आरक्षक के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार, दूर्गेश जाटव नामक पुलिस कांस्टेबल ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. पेट्रोल पंप पर सिपाही ने महिला पर भद्दे कमेंट किए. सब्जी लेने गई महिला का पीछा करते हुए उसने वहां भी बदतमीजी की. इसके अलावा आरोपी महिला का पीछा करते हुए उसके घर तक भी पहुंच गया था. इससे परेशान पीड़िता परिजन के साथ औद्योगिक थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो आरोपी ने शिकायत न दर्ज कराने की भी धमकी दी. हालांकि, थोड़े इंतजार के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: |