मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में पीने वालों के इरादे हुए चकनाचूर, 75 लाख की शराब पर चला बुलडोजर, मुंह ताकते रहे शराबी - RATLAM BULLDOZER ACTION ON ILLEGAL

रतलाम पुलिस लाइन में पुलिस और आबकारी की निगरानी में 75 लाख रुपए की शराब की बोतलों को बुलडोजर से नष्ट किया गया.

RATLAM BULLDOZER ACTION ON ILLEGAL
75 लाख की शराब की बोतल पर चला बुलडोजर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 11:57 AM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में अलग-अलग थाना क्षेत्र में जब्त की गई. अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई रतलाम पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है. करीब 12 प्रकरणों में जब्त 75 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर कर नष्ट कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान 22800 लीटर शराब को नष्ट किया गया है. गौरतलब है कि लंबे समय से पुलिस थानों में जब्ती के बाद रखी गई अवैध शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई के लिए रतलाम पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है.

पहले बुलडोजर से कुचला फिर दफनाया

पुलिस थानों द्वारा जब्त की गई अवैध शराब को रतलाम पुलिस लाइन में कलेक्टर राजेश बाथम के आदेश पर नष्ट करने के लिए लाया गया है. यहां पहले शराब की बोतलों को जमाया गया. इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के निगरानी में बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया. नष्ट हुई शराब की बोतलों को गड्ढे में मिट्टी डाल कर दबा दिया गया.

यहां पढ़ें...

डिण्डौरी में अंग्रेजी शराब से भरी स्कार्पियो गाड़ी पलटी, दिवाली में खपाने का था प्लान

डूडा गांव के लोगों की एक गलती पर लगता है भारी जुर्माना, अब लोग करते हैं शराब पीने से तौबा

न्यायालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई

बता दें कि पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई कर जब्त की गई अवैध शराब न्यायालय में प्रकरण के निराकरण होने तक पुलिस थाना के माल खाने में रखी जाती है. लंबे समय से नष्टीकरण की कार्रवाई नहीं होने से कई थानों में अवैध शराब का बड़ा स्टॉक जमा हो गया था. इसके निराकरण के लिए रतलाम पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर शराब को नष्ट किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया, "जैसे-जैसे न्यायालय से प्रकरणों का निराकरण होता जाएगा. वैसे वैसे जब्त की गई अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई संबंधित विभाग की निगरानी में की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details