रतलाम: जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नवागत एसपी अमित कुमार ने एनडीपीएस हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आम लोग और नशे से पीड़ित व्यक्ति और उनके परिवार इस हेल्पलाइन पर फोन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के बारे में जानकारी दे सकेंगे. एनडीपीएस हेल्प लाईन नम्बर 7049127867 जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर जानकारी देने वाले का नाम और नंबर गोपनीय रखा जाएगा.
नशे के कारोबार पर लगेगा अंकुश
बताया गया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले बीते कुछ सालों में सामने आए हैं. हाल ही में जावरा और ढोढर क्षेत्र में अफीम, स्मैक और डोडा चूरा की तस्करी के मामले सामने आए हैं. वहीं, रतलाम शहर में भी एमडी ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैला है. बड़ी संख्या में शहर के युवा एमडीएमए के नशे की लत के शिकार हुए हैं. बीते 1 वर्ष में एमडी के कारोबार पर कई कार्रवाई देखने को मिली है. इसके बाद रतलाम के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने रतलाम जिले में हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत की है.
सूचना देने वाले को मिलेगा उचित पुरस्कार
नवागत एसपी ने अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीपीएस हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब हेल्पलाइन नंबर 7049127867 जारी कर दिया गया है. इस पर कॉल करके आम जन अपने आसपास , शैक्षणिक संस्थान, कार्य स्थल आदि क्षेत्रों में एमडी, गांजा, चरस, अफीम और डोडा चूरा जैसे नशीले पदार्थ के खरीदने-बेचने या तस्करी किए जाने की सूचना दे सकते हैं. हेल्पलाइन पर दी गई जानकारी पर कार्रवाई होने पर सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.