रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने एक व्यक्ति से 1125 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं. लगभग 80 लाख रुपए की ज्वेलरी के बिल या दस्तावेज नहीं दिखाने पर आरपीएफ ने आभूषण जब्त करने की कार्रवाई की है. यह व्यक्ति सोने के आभूषण की डिलीवरी रतलाम से जबलपुर देने जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आरपीएफ के जवानों को संदेह होने पर उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले.
तलाशी के दौरान बैग से निकला सोने का जखीरा
दरअसल, ये मामला मंगलवार की रात का है. जहां आरपीएफ के जवानों को चेकिंग के दौरान बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. जवानों ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में 1124.43 ग्राम सोना बरामद हुआ. पकड़ा गया व्यक्ति सोने के आभूषण से संबंधित कोई भी रसीद या दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में सोना जब्त करने की कार्रवाई की है.
आईपीएफ ने दूसरी एजेंसी को सौंपा मामला
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम भगवान सिंह राजपूत बताया है. तलाशी के दौरान उसके पास से चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का टोकन मिला है. आरपीएफ ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए रतलाम एवं इंदौर की सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग को मौखिक एवं शासकीय मेल के माध्यम से सूचना दी है.