श्योपुर: विजयपुर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रही हैं. इधर वोटिंग के एक दिन पहले 15 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज किया गया है. इन सभी को जेल भेजने पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जेल परिसर के सामने नारेबाजी की और पुलिस को चेतावनी देते हुए अपना कुर्ता फाड़ दिया.
15 कांग्रेसियों को भेजा जेल
विजयपुर उपचुनाव में सोमवार की रात धनाचा गांव में हुए गोली कांड को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान 15 कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज की गई और शांति भंग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस के द्वारा कई बार कांग्रेसियों को धरना प्रदर्शन बंद करने की चेतावनी दी गई थी लेकिन समझाइश नहीं मानने पर कार्रवाई की गई. बता दें कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार सहित 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर धारा 170, 126, 135 (3) में प्रकरण दर्ज किया गया है.
- विजयपुर उपचुनाव में राजस्थान से डाकू बुला चलवाई जा रही गोलियां- जीतू पटवारी
- बुधनी-विजयपुर की सियासी फाइट में दमदार कौन? मतदाता लगाएंगे फैसले पर मुहर
विधायक बाबू जंडेल ने फाड़ा अपना कुर्ता
वोटिंग से एक दिन पहले यानि मंगलवार की देर रात कांग्रेसियों को जेल भेजा गया. जब पुलिस कांग्रेसियों को जेल छोड़ने पहुंची उसी दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अपने समर्थकों के साथ जेल परिसर के सामने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. विधायक बाबू जंडेल ने अपना कुर्ता फाड़कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया.