भोपाल: राजधानी स्थित भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. दरअसल, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रैक टूटने की घटना सामने आई है. पटरी टूटने का पता चलने से पहले कई ट्रेने उसपर से गुजरी, लेकिन लूप लाइन में उनकी स्पीड कम होने के कारण दुर्घटना होने से बच गई. यदि कोई ट्रेन इस ट्रैक पर फुल स्पीड से आती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. रेलवे प्लेटफार्म पर काम करने वाले एक फूड वेंडर की नजर टूटी पटरी पर गई, उसने तत्काल रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
फूड वेंडर ने रेल अधिकारियों को दी सूचना
बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस फूड प्लाजा है. इसमें जितेंद्र ठाकुर फूड वेंडर का काम करते हैं. उन्होंने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर रेल पटरी में क्रैक देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत उप-स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) जावेद अंसारी को सूचित किया. अंसारी ने तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक आरके मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इंजीनियरिंग टीम को घटना स्थल पर भेजा, जिसने 11.50 बजे तक रेल फ्रैक्चर को रिपेयर कर दिया. मरम्मत के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैक पर लोकोमोटिव का सफल परीक्षण उपरांत यात्री गाड़ियों का आवागमन शुरू किया गया.
ट्रैक पर आने वाली थी पांडिचेरी एक्सप्रेस
रेल अधिकारियों ने बताया कि फूड वेंडर जितेंद्र ने 11.15 बजे रेलवे पटरी में फ्रैक्चर होने की सूचना दी थी. जिसके बाद ट्रैक का मेंटेनेंस करने के लिए कर्मचारियों की टीम भेजी गई. अधिकारियों ने बताया कि चूंकि ट्रैक फ्रैक्चर की जानकारी मिलने से पहले इस मार्ग से जो भी ट्रेन निकली, उनका भोपाल स्टेशन पर हाल्ट था. ऐसे में ये ट्रेन लूप लाईन में बमुश्किल 10 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती हैं. जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई.
यदि कोई ट्रेन यहां से क्रॉस करती तो उसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होती है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस ट्रैक पर अगली ट्रेन दोपहर 14.10 बजे गाड़ी संख्या 22403, पांडिचेरी न्यू दिल्ली एक्सप्रेस आने वाली थी. हालांकि इसके पहले ट्रैक का मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया.
- पुणे-दानापुर ट्रेन के पहिए से चिपक 250 किलोमीटर का सफर, निकलती रही चिंगारी दौड़ती रही रेल
- इंदौर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत, प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
सीनियर डीसीएम ने की प्रयासों की सराहना
भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "सुबह 11.15 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर रेल फ्रैक्चर की घटना सामने आई थी. लेकिन समय रहते भोपाल रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की सतर्कता और रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हादसा टल गया. यह रेलवे की यात्री सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है." सौरभ कटारिया ने इस घटना में सतर्कता दिखाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना भी की.