ETV Bharat / entertainment

'करण अर्जुन' से 'कल हो ना हो' तक थिएटर में री-रिलीज होंगी शाहरुख खान की ये फिल्में, नोट कर लें डेट - SHAH RUKH KHAN

शाहरुख खान की इस महीने थिएटर में रोमांटिक और लव-स्टोरी फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं. अभी से नोट कर लें डेट.

SRK's these Movies to re-release in theatre
शाहरुख खान की ये फिल्में (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 13, 2024, 2:23 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के बादशाह इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान ने फिल्म किंग पर काम शुरू कर दिया है. शाहरुख ने बीते 59वें बर्थडे पर खुलासा किया था कि उन्होंने किंग के लिए अपने बड़े बाल कटवाएं हैं. इस बीच शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज हैं. शाहरुख खान ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर खू धमाका मचाया था, लेकिन साल 2024 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. मगर शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही है, जिसमें करण अर्जुन से लेकर कल हो ना हो तक शामिल हैं.

करण-अर्जुन

शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर कल्ट क्लासिक रिवेंज ड्रामा फिल्म करण-अर्जुन से थिएटर में दोबारा रिलीज हो रही है. करण-अर्जुन का आज 14 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन का वॉयस ओवर सुनाई दे रहा है. वहीं, शाहरुख , सलमान ने भी राकेश रोशन की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. करण-अर्जुन 22 नवंबर को री-रिलीज होने जा रही है.

कल हो ना हो

ना सिर्फ करण-अर्जुन बल्कि शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर रोमांटिक फिल्म कल हो ना हो फिल्म री-रिलीज होने जा रही है. करण जौहर ने कल हो ना हो को प्रोड्यूस और निखिल आडवाणी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. अब पूरे 21 साल बाद शाहरुख खान की ये शानदार फिल्म 15 नवंबर को री-रिलीज हो रही है.

परदेस

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में शामिल लव-स्टोरी ड्रामा फिल्म परदेस को भला कौन भूल सकता है. शाहरुख और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म परदेस भी दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है. परदेस भी आगामी 15 नवंबर को दोबारा रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को सुभाष घई ने बनाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं, परदेस की री-रिलीज की बात सुन शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. परदेस 15 नवंबर को पीवीआर आईनॉक्स पर आ रही है.

वीर-जारा

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर बॉर्डर लव-स्टोरी फिल्म वीर-जारा हाल ही में री-रिलीज हुई है. आप इसके थिएटर में जाकर देख सकते हैं. वीर-जारा ने बीती 12 नवंबर को अपने 20 साल पूरे किए हैं. ऐसे में फिल्म को री-रिलीज किया गया है. यशराज के निर्देशन में बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने और इसकी कहानी आज भी दर्शकों को पसंद आती है.

ये भी पढ़ें :

इन 7 फिल्मों में 'एनिमल' से भी खतरनाक विलेन बने थे शाहरुख खान, दर्शकों की भी कांप उठी थी रूह

पैन इंडिया नहीं, पैन वर्ल्ड होगी शाहरुख खान की 'किंग', फिल्म में अलग-अलग अवतार में दिखेंगे 'किंग खान'

हैदराबाद: बॉलीवुड के बादशाह इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान ने फिल्म किंग पर काम शुरू कर दिया है. शाहरुख ने बीते 59वें बर्थडे पर खुलासा किया था कि उन्होंने किंग के लिए अपने बड़े बाल कटवाएं हैं. इस बीच शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज हैं. शाहरुख खान ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर खू धमाका मचाया था, लेकिन साल 2024 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. मगर शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही है, जिसमें करण अर्जुन से लेकर कल हो ना हो तक शामिल हैं.

करण-अर्जुन

शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर कल्ट क्लासिक रिवेंज ड्रामा फिल्म करण-अर्जुन से थिएटर में दोबारा रिलीज हो रही है. करण-अर्जुन का आज 14 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन का वॉयस ओवर सुनाई दे रहा है. वहीं, शाहरुख , सलमान ने भी राकेश रोशन की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. करण-अर्जुन 22 नवंबर को री-रिलीज होने जा रही है.

कल हो ना हो

ना सिर्फ करण-अर्जुन बल्कि शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर रोमांटिक फिल्म कल हो ना हो फिल्म री-रिलीज होने जा रही है. करण जौहर ने कल हो ना हो को प्रोड्यूस और निखिल आडवाणी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. अब पूरे 21 साल बाद शाहरुख खान की ये शानदार फिल्म 15 नवंबर को री-रिलीज हो रही है.

परदेस

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में शामिल लव-स्टोरी ड्रामा फिल्म परदेस को भला कौन भूल सकता है. शाहरुख और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म परदेस भी दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है. परदेस भी आगामी 15 नवंबर को दोबारा रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को सुभाष घई ने बनाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं, परदेस की री-रिलीज की बात सुन शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. परदेस 15 नवंबर को पीवीआर आईनॉक्स पर आ रही है.

वीर-जारा

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर बॉर्डर लव-स्टोरी फिल्म वीर-जारा हाल ही में री-रिलीज हुई है. आप इसके थिएटर में जाकर देख सकते हैं. वीर-जारा ने बीती 12 नवंबर को अपने 20 साल पूरे किए हैं. ऐसे में फिल्म को री-रिलीज किया गया है. यशराज के निर्देशन में बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने और इसकी कहानी आज भी दर्शकों को पसंद आती है.

ये भी पढ़ें :

इन 7 फिल्मों में 'एनिमल' से भी खतरनाक विलेन बने थे शाहरुख खान, दर्शकों की भी कांप उठी थी रूह

पैन इंडिया नहीं, पैन वर्ल्ड होगी शाहरुख खान की 'किंग', फिल्म में अलग-अलग अवतार में दिखेंगे 'किंग खान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.