रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में बदमाशों को अब पुलिस और सीसीटीवी का भी डर नहीं है. डीआरएम ऑफिस के समीप स्थित एक वाइन शॉप में 5 बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की और सेल्समैन को जमकर पीटा. शहर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे के 1 दिन पहले चौराहे चौराहे पर पुलिस की सख्त चेकिंग और जवानों की तैनाती थी.
लूट को बदमाशों ने दिया अंजाम
पांच अज्ञात बदमाशों ने वाइन शॉप में घुसकर गल्ले में रखे रुपए और शराब की बोतले लूटकर फरार हो गए. लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दुकान के कर्मचारी पप्पू दुबे और शंकर जायसवाल ने स्टेशन रोड थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है.
गल्ले से रुपए और शराब की बोलतें लेकर बदमाश फरार (ETV Bharat) बदमाशों ने दुकानदारों को पीटा
रतलाम के डीआरएम ऑफिस के सामने इंग्लिश वाइन शॉप है. जिसमें बदमाशों ने दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश किसी बात को लेकर कर्मचारियों से बहस कर रहे हैं. इसके बाद वह दरवाजा खोलकर अंदर घुस आते हैं और पत्थर डंडे से दुकान के कर्मचारियों पर हमला करते हैं. कर्मचारी जैसे ही बचने के लिए पीछे हटते हैं, बदमाश अंग्रेजी शराब की बोतलें और गल्ले में रखे रुपए लेकर निकल जाते हैं.
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
दुकान संचालक की शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी स्वराज डाबीने बताया कि "सीसीटीवी फुटेज और सिटी सर्विलेंस के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं."
बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं
बता दें कि मुख्यमंत्री शनिवार को रतलाम प्रवास पर रहे. उनके आने के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पुलिस प्रशासन कदम कदम पर तैनात था. फिर भी बदमाश आसानी से शराब दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. यह घटना बता रही है कि बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.