रतलाम-झाबुआ सीट में मतदाताओं में उत्साह, पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने की वोटिंग की अपील - Ratlam Jhabua Seat Voting - RATLAM JHABUA SEAT VOTING
एमपी की रतलाम-झाबुआ सीट पर युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने मिल रहा है. वहीं पहली बार वोट डाल रहे नव मतदाताओं ने सभी से वोटिंग की अपील की.
रतलाम-झाबुआ सीट में मतदाताओं में उत्साह (ETV Bharat)
रतलाम-झाबुआ सीट में मतदाताओं में उत्साह (ETV Bharat)
रतलाम। एमपी की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक रतलाम जिले में 34.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. रतलाम शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय बंपर वोटिंग दर्ज की गई है. रतलाम में महिला और युवा मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं.
युवा मतदाताओं ने की वोटिंग की अपील
वोटिंग करने पहुंचे युवा और नव मतदाताओं ने दूसरे मतदाताओं से वोटिंग की अपील की. यहां बुजुर्ग मतदाता से लेकर युवा मतदाता उत्साह के साथ वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. रतलाम में कई सामाजिक संगठनों और प्रशासन की पहल पर मतदाताओं के लिए ठंडा पानी और जूस की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की गई है.
एसटी के लिए आरक्षित इस लोकसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जहां भारतीय आदिवासी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की अनीता नागर सिंह चौहान और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच है. 1998 से लेकर 2015 के उपचुनाव तक इस सीट पर कांतिलाल भूरिया ने पांच बार जीत दर्ज की है. 2014 में पहली बार कांतिलाल भूरिया को दिलीप सिंह भूरिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2019 में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 90 हजार वोटों से हराया था. हालांकि इस बार कांग्रेस कड़ी चुनौती पेश कर रही है. इस सीट पर 5 बार चुनाव जीत चुके कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.