मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी अपनी 3 पीढ़ी के साथ पहुंचे वोटिंग करने - MP ratlam fourth phase voting - MP RATLAM FOURTH PHASE VOTING

रतलाम में पूर्व गृह मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया. वोटिंग के बाद हिम्मत कोठारी ने कहा कि लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए सभी को वोटिंग करनी चाहिए.

MP ratlam fourth phase voting
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी अपनी 3 पीढ़ी के साथ पहुंटे वोटिंग करने (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 2:26 PM IST

रतलाम में पूर्व गृह मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी (ETV BHARAT)

रतलाम।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की शेष 8 सीटों पर मतदान जारी है. रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर सोमवार को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई. लोगों में सुबह से मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. रतलाम लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 52 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगना शुरू हो गईं. हालांकि दोपहर होते ही बूथों पर भीड़ कम हो गई. उम्मीद है कि शाम ढलते ही फिर मतदाता घर से निकलेंगे.

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी वोटिंग करें

रतलाम शहर में पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी मतदान करने पहुंचे. हिम्मत कोठारी अपने तीन पीढियां के साथ मतदान करने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल पहुंचे. हिम्मत कोठारी अपने पुत्र विकास कोठारी और पोत्र शुभम के साथ मतदान किया. पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा "लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए हम मतदान करने पहुंचे हैं. मेरे पिता के दौर से लेकर मेरे पुत्र के समय तक हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करते आ रहे हैं."

ALSO READ :

वोटिंग में देवास सबसे आगे तो इंदौर सबसे पीछे, देखें मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों का लाइव पोल पर्सेंटेज

कैलाश विजयवर्गीय का जीतू पटवारी पर तंज, बोले-नोटा वाले 4 जून के बाद लोटा लेकर जाएंगे पर्वत

हिम्मत कोठारी के पौत्र ने क्या कहा

वहीं, पहली बार अपने दादा के साथ मतदान करने पहुंचे शुभम ने कहा "वह अपने परिवार की तीन पीढियां के साथ मतदान कर उत्साहित हैं." बड़े राजनीतिक कद वाले परिवार से आने के सवाल पर शुभम ने कहा "हमेशा दादाजी ने हमें सहज और सामान्य रहना सिखाया है."बता दें कि सीनियर सिटीजन होने के बावजूद हिम्मत कोठारी सभी लोगों के साथ लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर मतदान करने पहुंचे. लोकतंत्र के इस महापर्व में ऐसी ही कई तस्वीर सामने आई हैं, जहां मतदान करने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन- तीन पीढ़ियां मतदान करने पहुंची हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details