रतलाम : अगर आप मेट्रिमोनियल साइट से दुल्हन की तलाश कर रहे हैं तो बहुत सावधान रहने की जरूरत है. शादी करने का झांसा देकर ठगने वाली लुटेरी दुल्हनें अब हाईटेक हो गई हैं. इनका बिजनेस भी अब ऑनलाइन हो गया है. ताजा मामला रतलाम से सामने आया है. यहां एक युवक मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर ठगी का शिकार हो गया. छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली महिला ने शादी का झांसा देकर युवक से 1 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए. रतलाम की दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
कभी पिता तो कभी मां की बीमारी के नाम पर ली रकम
फरियादी सैयद अरशद अली ने डीडी नगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई "शादी की साइट पर एक महिला से उसकी बातचीत हुई, जिसने खुद को ग्वालियर का बताया. कुछ दिनों बाद महिला से निकाह करने की बात हुई. निकाह की बात तय होने के बाद महिला ने कहा कि मेरे बड़े पिताजी अस्पताल में भर्ती है और मुझे रुपयों की जरूरत है." इस पर अरशद अली ने 12 हजार रुपए महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. आरोप है कि उसके बाद महिला ने बड़े पिताजी का देहांत होने और मां की बीमारी जैसे बहाने बनाकर कई बार में कुल 1 लाख 60 हजार रुपए अपने बैंक खाते में अरशद से ट्रांसफर करवा लिए.