रतलाम।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी के दामों में उछाल के बाद सोने और चांदी की कीमतों ने ऑल टाइम हाई बनाया है. त्योहारी और शादी के सीजन के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. शुद्ध सोने और कारीगरी के लिए मशहूर रतलाम में सोने के भाव 74, 210 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 92,000 रुपए प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.
ईरान-इसराइल टेंशन से सिल्वर की हुई चांदी
बाजार के जानकारों के अनुसार, सोने के भाव में आई तेजी की वजह रूस- युक्रेन युद्ध, इसराइल और हमास की जंग और ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता है. युद्ध के असर से अंतर्राष्ट्रीय मंदी की आशंका में रूस और भारत जैसे देशों में सोने की खरीददारी बढ़ी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की मांग बढ़ने खासकर इंडस्ट्रियल उपयोग और इलेक्ट्रॉनिक और ईवी व्हीकल इंडस्ट्री में चांदी की मांग बढ़ी है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने भी चांदी की तरफ रुख किया है.
चांदी 1 लाख और सोना होगा 75 हजार पार!
गत वर्ष दीपावली के बाद से ही सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है. सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 74,000 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं, चांदी के दाम भी प्रति किलो 92000 के ऊपर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का रुझान सोने और चांदी में बढ़ा है. इसके बाद से सोना और चांदी रिकॉर्ड कीमतों पर पहुंच चुके हैं. विशेषज्ञों की माने तो भारत में आम चुनाव के नतीजे और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के आधार पर सोना 75 हजार पार और चांदी भी 1 लाख रुपए के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच सकते हैं.