इंदौर: कांग्रेस 27 जनवरी से डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली महू से संविधान बचाओ यात्रा शुरू करने जा रही है. कांग्रेस इसकी जोर-शोर से तैयारी कर रही है क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महू आने वाले हैं. इस आयोजन को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है. विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता संतोष शर्मा ने राहुल गांधी को एक सलाह भी दे डाली है. उन्होंने राहुल को लेकर कई सवाल भी खड़े किए हैं.
राहुल गांधी को महाकुंभ में स्नान करने की सलाह
कांग्रेस महू स्थित बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली से संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरुआत 27 जनवरी को होगी. इसी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन सहित तमाम कांग्रेसी नेता अंबेडकर की जन्मस्थली आएंगे. इस दौरान वे संविधान को लेकर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जहां कांग्रेस इसकी तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता संतोष शर्मा ने राहुल गांधी को महाकुंभ में स्नान करने की सलाह दी है.
- बाबा साहब को जो लोग भगवान मानते हैं, हम उनके साथ, जीतू पटवारी ने बताया एमपी कांग्रेस का प्लान 2025
- कांग्रेस पर मोहन यादव की चुटकी, बोले- राहुल या एमपी के नेता, किसे है कैंसर
बाबा साहब अंबेडकर थे सनातनी : विहिप नेता
विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने कहा, '' निश्चित तौर पर राहुल गांधी हमारे संविधान निर्माता की जन्मस्थली पर आएं. उनका स्वागत है, लेकिन वह पहले अपने पूर्वजों द्वारा की गई गलती को प्रायश्चित करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करें. क्योंकि उनके ही पूर्वजों ने संविधान को ताक पर रखकर देश में इमरजेंसी लगाई थी. इसके बाद वे महू आएं और उन सनानतनी व्यक्ति (अंबेडकर) की जन्मस्थली आकर उन्हें प्रणाम करें तभी उनका और संविधान का सम्मान होगा." विहिप नेता ने कहा कि जब राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महू आएंगे तो वे उन्हें रामलला की तस्वीर भेंट करेंगे.