सागर: मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक से बढ़कर एक घटनाएं सामने आती हैं. कभी कोई केरोसिन लेकर पहुंच जाता है, तो कभी कोई शिकायत पर सुनवाई ना होने पर 5 रंग की मिठाई का टोटका करते हुए पहुंचता है. इसी कड़ी में मंगलवार यानि 21 जनवरी को सागर में चल रही जनसुनवाई कार्यक्रम में जब एक युवक 5 लाख नकद लेकर पहुंचा.
हक्के-बक्के रह गए कलेक्टर
यह देखकर वहां मौजूद कलेक्टर और अफसर हक्के बक्के रह गए. शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बोला कि ये पैसे आप रख लीजिए और मेरी शिकायत की जांच कराइए. अगर शिकायत झूठी निकले, तो ये पैसा आप जब्त कर लेना. व्यक्ति की इस हरकत पर कलेक्टर को गुस्सा आया और उन्होंने उसे फटकार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया.
अवैध कॉलोनी निर्माण का आरोप
दरअसल, मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. इसमें कटरा निवासी रवि जैन अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. उसकी शिकायत थी कि शहर के कनेरादेव इलाके में राजकुमार घोषी नाम के असामाजिक तत्व द्वारा बड़े पैमाने पर मौरंग का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस अवैध काम में उसे प्रशासन की कृपा प्राप्त है. शिकायतकर्ता रवि जैन ने बताया, "असामाजिक तत्व इलाके में रौनक रेसीडेंसी नाम की काॅलोनी का निर्माण कर रहा है.
उसने अवैध मौरंग की खुदाई के लिए 10 एकड़ पहाड़ खोद दिया और आसपास लगे बेश कीमती सागौन के पेड़ काट डाले हैं. वह जो काॅलोनी बना रहा है, उसमें करीब 300 प्लाॅट हैं. जिनको 1000 से लेकर 1200 रुपए वर्गफीट की कीमत पर बेंचा जा रहा है. इसके अलावा उसने भोले भाले आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. ताकि वो औने पौने दामों पर बेंचने को मजबूर हो जाएं."
'रसूख के दम पर वारंट करवाया खारिज'
इसके साथ ही रवि जैन ने आगे कहा कि "इस इलाके में असामाजिक तत्व करीब 20 हजार वर्गफीट में बिना अनुमतियों के अवैध तरीके से होटल का निर्माण कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया कि भूमाफिया की पुलिस और प्रशासन में अच्छी पकड़ है. कुछ दिन पहले उसे सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेजने के लिए वारंट जारी किया, लेकिन उसने अपनी पकड़ और रसूख के दम पर वारंट खारिज करवा दिया."
- नीमच कलेक्टर का ऑन स्पॉट एक्शन, जनसुनवाई में दिव्यांग के लिए कर दी व्यवस्था, हो रही तारीफ
- हरदा जनसुनवाई में दिव्यांग की गजब गुहार, सीईओ और सरपंच रह गये सन्न
कलेक्टर ने समझाइश देकर छोड़ा
जिला कलेक्टर ने व्यक्ति की शिकायत धैर्य से सुनने के बाद वहां मौजूद एसडीएम से युवक के बयान दर्ज करने को कहा है. साथ ही व्यक्ति को समझाइश देते हुए कहा कि अवैध कामों की शिकायत में किसी तरह की ना तो गारंटी ली जाती है और आगे ऐसी हरकत नहीं करना, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत की जांच की जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.