रतलाम: जावरा में बुधवार की सुबह लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई कर खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जावरा में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार ने राशन दुकान बहाल करने के लिए अर्निया गुर्जर के देवी सिंह गुर्जर से ₹15000 की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
राशन दुकान बहाल करने के एवज में मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता देवी सिंह गुर्जर ने बताया कि "अर्निया गुर्जर में राशन दुकान मां भगवती स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है. किसी कारण राशन दुकान को निलंबित कर दिया गया था. राशन दुकान बहाल करने के लिए जब संपर्क किया गया, तो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार ने रुपयों की मांग रखी." उन्होंने दुकान को बहाल करने के लिए ₹15000 की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में कराई थी.
यहां पढ़ें... |