रतलाम की सड़कों पर बाढ़, मूसलाधार बारिश बनी आफत, हालात देख हो जाएंगे हक्का-बक्का - Ratlam Flood on road - RATLAM FLOOD ON ROAD
मध्य प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, मंदसौर और अलीराजपुर में गुरुवार को मॉनसून की पहली जोरदार बारिश दर्ज की गई. रतलाम में करीब डेढ घंटे में 2 इंच बारिश हुई है, जिसके बाद यहां 2 बत्ती क्षेत्र में तो बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
रतलाम:पश्चिम मध्य प्रदेश में रतलाम, झाबुआ, मंदसौर और अलीराजपुर में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश दर्ज की गई है. रतलाम में करीब डेढ घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की सभी तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. मूसलाधार बारिश में शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई . शहर के डाट की पुल, न्यू रोड, शास्त्री नगर और संत रविदास मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है.
मूसलाधार बारिश बनी आफत सड़कों पर घुटने तक भर गया पानी (ETV Bharat)
शहर के अंदर बाढ़ की स्थिति
मूसलाधार बारिश से शहर के 2 बत्ती क्षेत्र में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए. यहां सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से डेढ घंटे की बारिश में पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों और घरों में पानी और कीचड़ घुस गया, जिससे दुकानदारों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
मौसम की पहली ही तेज बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. दरअसल, रतलाम शहर के यह वही इलाके हैं, जहां हर बार तेज बारिश में जलभराव की स्थिति बनती है. लेकिन नगर निगम द्वारा जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं किए जाने से हर वर्ष ऐसे हालात बन जाते हैं. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों के मानसून की तैयारी को लेकर सारे दावे फेल हो गए हैं. रतलाम में करीब डेढ घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मंदसौर, झाबुआ और अलीराजपुर में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. एक ओर जहां किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है वहीं, दूसरी ओर इस बारिश में स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.