रतलाम।रविवार रात को नारकोटिक्स पुलिस और तस्करी के आरोपियों के बीच चोर-पुलिस का खेल चल रहा था. केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स मंदसौर की टीम कार में सवार तस्करी के आरोपियों का पीछा किया. जिन्हें फोरलेन पर बिलपांक के समीप टोल नाके पर गिरफ्तार कर लिया गया. नारकोटिक्स के 10 से 12 अधिकारियों ने दो गाड़ियों में सवार होकर कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया. आगे चलकर ओवरटेक करने के बाद भी जब आरोपी नहीं रुके तो नारकोटिक्स टीम की तरफ से फायरिंग की गई.
आरोपियों को पकड़कर मंदसौर ले गई टीम
नारकोटिक्स टीम ने कार का रेडिएटर डैमेज होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि इस बारे में केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स मंदसौर की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है. दरअसल, कार में सवार डोडा चूरा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों की जानकारी सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (सीबीएन ) मंदसौर की टीम को मिली थी. इसके बाद टीम ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया. जब कार सवार नहीं रुके रुके तो इसका पीछा किया गया.
ALSO READ: |