मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम की फिल्मी स्टाइल फायरिंग, नारकोटिक्स टीम और तस्करों ने बरसाई गोलियां, कौन जीता? - Ratlam Firing Filmy Style - RATLAM FIRING FILMY STYLE

रतलाम में रविवार रात फोरलेन पर फिल्मी स्टाइल में पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग हुई. नारकोटिक्स की टीम ने कार में जा रहे तस्करी के आरोपियों को आखिरकार दबोच लिया.

Ratlam Firing Filmy Style
नारकोटिक्स टीम और तस्करी के आरोपियों के बीच फायरिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 12:39 PM IST

रतलाम।रविवार रात को नारकोटिक्स पुलिस और तस्करी के आरोपियों के बीच चोर-पुलिस का खेल चल रहा था. केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स मंदसौर की टीम कार में सवार तस्करी के आरोपियों का पीछा किया. जिन्हें फोरलेन पर बिलपांक के समीप टोल नाके पर गिरफ्तार कर लिया गया. नारकोटिक्स के 10 से 12 अधिकारियों ने दो गाड़ियों में सवार होकर कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया. आगे चलकर ओवरटेक करने के बाद भी जब आरोपी नहीं रुके तो नारकोटिक्स टीम की तरफ से फायरिंग की गई.

आरोपियों को पकड़कर मंदसौर ले गई टीम

नारकोटिक्स टीम ने कार का रेडिएटर डैमेज होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि इस बारे में केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स मंदसौर की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है. दरअसल, कार में सवार डोडा चूरा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों की जानकारी सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (सीबीएन ) मंदसौर की टीम को मिली थी. इसके बाद टीम ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया. जब कार सवार नहीं रुके रुके तो इसका पीछा किया गया.

ALSO READ:

जच्चाखाने से मयखाने तक सर्विस दे रही एंबुलेंस, चेकिंग में रोकी तो उड़े पुलिस के होश

फिल्म 'रईस' देखकर करने लगे ड्रग्स की तस्करी, सुनिए- इंदौर के गांजा तस्कर शाहरुख खान की जुबानी

रतलाम पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की

पीछा करने के दौरान नयागांव लेबड़ फोरलेन पर बिलपांक थाना क्षेत्र के टोल नाके पर नारकोटिक्स की टीम ने फायरिंग कर कार को रुकवाया. इसके बाद दो आरोपियों एवं कार को जब्त कर अपने साथ मंदसौर लेकर गए. इस मामले में मीडिया को कोई जानकारी नारकोटिक्स विभाग द्वारा नहीं दी गई है. स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया "नारकोटिक्स विभाग की मंदसौर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है."

Last Updated : Sep 16, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details