रतलाम।जिले की औद्योगिक थाना पुलिस ने नकली शैंपू बनाकर बेचने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा है. बदमाशों ने होटल के कमरे में ही नकली शैंपू बनाने की फैक्ट्री खोल ली थी. यह बदमाश बड़े ब्रांड की कंपनियों की खाली बोतलों में नकली शैंपू की पैकिंग कर गली-मोहल्लों में कम दाम पर बेचते थे. लंबे समय से रतलाम के ही सुखसागर होटल में रुक कर यह गिरोह नकली शैंपू की फैक्ट्री संचालित कर रहे थे. बदमाश होटल के कमरे में सतरीठा, पावडर , नमक और केमिकल मिलाकर नकली शैंपू तैयार करते थे.
जिसे नामी कंपनियों की बोतलों में पैकेजिंग कर धड़ल्ले से रतलाम शहर और आसपास के क्षेत्र में इसकी बिक्री की जा रही थी. औद्योगिक थाना पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को केमिकल एवं अन्य सामान के साथ पकड़ा है. आगे की कार्रवाई के लिए मामला स्टेशन रोड थाना पुलिस को सौंपा गया है.
होटल के कमरे में बना रहे थे नकली शैंपू
दरअसल, औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कॉलोनी में घूमकर ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू कम दम पर बेच रहे हैं. जानकारी जुटाने पर पता चला कि दिलबहार चौराहे पर स्थित सुखसागर होटल में यह लोग रुके हैं. पुलिस की टीम ने जब सुखसागर होटल के कमरे में दबिश दी तो मौके से ब्रांडेड कंपनियों की शैंपू की खाली बोतलें, केमिकल, पाउडर और सतरीठा बरामद हुआ है. आरोपियों के पास शैंपू बनाने व इन कंपनियों के माल बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 'वह दिल्ली से नामी कंपनियों की खाली बोतल खरीद कर लाते थे. इसके बाद होटल के कमरे में ही नकली शैंपू तैयार कर लेते थे. शहर की कॉलोनीयों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर कम दामों पर ब्रांडेड शैंपू बेचते थे.'