रतलाम: धीरे-धीरे अस्तित्व खो रहे रतलाम जिले के एकमात्र पुरातत्व संग्रहालय गुलाब चक्कर के दिन अब बदलने वाले हैं. ईटीवी भारत द्वारा गुलाब चक्कर की बदहाली की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी सुध ली है. मंगलवार को कलेक्टर राजेश बाथम खुद गुलाब चक्कर का निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माण एजेंसी पीडबल्यूडी के अधिकारियों को जीर्णोद्धार का कार्य जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने इसके लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था किए जाने की बात भी कही है. कलेक्टर के निरीक्षण के बाद इस ऐतिहासिक धरोहर का पुराना वैभव वापस मिलने की उम्मीद बनी है.
गुलाब चक्कर संग्रहालय का जीर्णोद्धार कार्य अधूरा
गौरतलब है कि, गुलाब चक्कर बीते 3 वर्षों से जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के इंतजार में है. संग्रहालय में रखी हुई छठी शताब्दी से 11वीं शताब्दी तक की प्राचीन मूर्तियां एक कमरे में बंद हैं. वहीं, कई मूर्तियां लावारिस हालत में गुलाब चक्कर के आसपास बिखरी पड़ी हैं. ईटीवी भारत ने जर्जर हो चुके गुलाब चक्कर की खबर प्रमुखता के साथ दिखाई थी. जिसे लेकर अब जिला प्रशासन एक्टिव हुआ है.
संग्रहालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
शहर की इस प्राचीन विरासत का जीर्णोद्धार जल्दी करवाने के निर्देश अब कलेक्टर ने दिए हैं. कलेक्टर राजस्व कार्यालयों के निरीक्षण के लिए पुराने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जिसके बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने गुलाब चक्कर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान कलेक्टर ने गुलाब चक्कर के जीर्णोद्धार में हो रही लेट लतीफी के बारे में जानकारी ली. साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अतिरिक्त फंड के लिए जल्दी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए.