मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रतलाम में राजस्व अधिकारियों ने किया विवादित जमीनों का नामांतरण', जिला पंचायत सदस्य ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - revenue official corruption accused - REVENUE OFFICIAL CORRUPTION ACCUSED

जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डीपी धाकड़ ने शासकीय जमीनों के नामांतरण होने का मुद्दा जिला कलेक्टर के सामने उठाया है. धाकड़ ने बकायदा इस मामले को लेकर शिकायत भी की है. साथ ही उन्होंने कुछ राजस्व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाए हैं.

REVENUE OFFICIAL CORRUPTION ACCUSED
रतलाम में राजस्व अधिकारियों ने किया विवादित जमीनों का नामांतरण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:11 PM IST

रतलाम। जिले में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा 1956-57 के रिकॉर्ड के अनुसार शासकीय जमीनों के नामांतरण नहीं किए जाने के आदेश के चलते लंबे समय से करीब ढाई हजार सर्वे नंबरों का नामांतरण नहीं हो पा रहा है, लेकिन जिले के राजस्व अधिकारियों ने कुछ चुनिंदा लोगों के नामांतरण कर दिए हैं. जिसे लेकर अब जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डीपी धाकड़ ने मोर्चा खोल दिया है.

जिला पंचायत सदस्य ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप (Etv Bharat)

जिला कलेक्टर से की गई शिकायत

डीपी धाकड़ का आरोप है कि जिले के करीब ढाई हजार किसान नामांतरण के लिए पिछले दो-तीन सालों से परेशान हो रहे हैं. यह वह किसान हैं जिनके सर्वे नंबर 1956-57 के रिकॉर्ड में शासकीय दर्ज हैं, लेकिन अब कुछ राजस्व अधिकारी नियम को तोड़ मरोड़कर रसूखदारों की जमीनों के नामांतरण कर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं. यह शिकायत जिला पंचायत कृषि समिति के अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने दस्तावेज के साथ कलेक्टर से की है. किसान नेता डीपी धाकड़ का कहना है कि ''सन 1956-57 के रिकार्ड में जो भूमि शासकीय थी, उसे शासकीय ही घोषित किया जाना चाहिए या फिर किसी कारण से परिवर्तित की गई है तो उसका रिकॉर्ड नामांतरण में उल्लेखित किया जाना चाहिए. वर्तमान में जो अवधि निश्चित की गई है, उसके रिकॉर्ड ही भू-अभिलेख के पास उपलब्ध नहीं है. इस समस्या से रतलाम के सभी जमीन विक्रेता परेशान हैं और शासन को स्टाम्प ड्यूटी भर कर भी ठगा महसूस कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें:

'लोकायुक्त की क्या औकात जो मुझे नोटिस दे' रतलाम रजिस्ट्री मामले में तत्कालीन निगमायुक्त का ऑडियो वायरल

विदिशा में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, रिश्वत लेते पंचायत सचिव का वीडियो वायरल

मृत व्यक्ति का कर दिया गया नामांतरण

धाकड़ ने बताया कि हजारों लोगों के नामांतरण निरस्त किए जा रहे हैं. वहीं, ऐसे नामांतरण आसानी से हो रहे हैं जिनमें तकनीकी दिक्कतें हैं. इससे राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ साफ पता चल रही है. किसान नेता ने दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया कि मृत व्यक्ति का भी नामांतरण राजस्व विभाग ने कर दिया है, जबकि हजारों जीवित नामांतरण के लिए परेशान हो रहे हैं. ग्राम बंजली के सर्वे नंबर 221/3 में बताया कि ''तहसील न्यायालय ने तीन बार इसे खारिज कर दिया. इसके बाद चौथी बार में नामांतरण हुआ और विक्रेता की मौत हो गई. लेकिन न्यायालय में मृत हो चुके विक्रेता को तामीली होना बताया गया. रुपए लेकर इन राजस्व अधिकारियों ने बिजली की रफ्तार से तारीख पेशी लगाकर नामांतरण कर दिए, जबकि अन्य मामलों में ऐसा नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details