मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने दुल्हन की तरह श्रृंगार किया, फिर प्रेमी के साथ कर ली आत्महत्या, केवल 7 दिन चली प्रेम कहानी - ratlam Couple Suicide

रतलाम के बड़ौदा गांव में शादीशुदा जोड़े ने एक साथ आत्महत्या कर ली. इस खबर से इलाके में सनसनी फेल गई. दोनों मृतक पहले से शादीशुदा थे. इसके बावजूद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी. वह बड़ौदा गांव में एक खेत में टीन शेड बनाकर रह रहे थे. शादी को 7 ही दिन बीते थे कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

Couple committed suicide in Ratlam
रतलाम में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 1:30 PM IST

रतलाम। रतलाम के बड़ौदा गांव में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 7 दिन पहले घर से भागे शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने अपनी जान दे दी. बड़ी बात यह की सुसाइड करने वाले युवक-युवती पहले से शादीशुदा थे और दोनों के दो-दो बच्चे थे. इसके बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह किया था और खेत में टीन शेड़ बनाकर रह रहे थे. दोनों 30 मई को घर से भागे थे और 7 दिनों में ही इस प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया.

खेत में टीन शेड में रहता था कपल

मृतकों का नाम कमलेश पांचाल और सपना प्रजापत है. पिपलौदा थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव की यह घटना है. जहां शुक्रवार शाम दोनों ने खेत पर बने टीन शेड में आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जब दोनों के शव देखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर जावरा और पिपलोदा से पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. जान देने से पहले कमलेश और सपना ने नए कपड़े पहने और तिलक लगाया था. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

Also Read:

बैंककर्मी नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने पति को जमकर पीटा, हत्या का आरोप - Female bank employee suicide

मध्य प्रदेश में नहीं थम रही किसानों की आत्महत्या, बुरहानपुर में कर्ज में डूबे अन्नदाता ने मौत को लगाया गले - burhanpur farmer commit suicide

जबलपुर के भेड़ाघाट में रेलकर्मी ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, मृतकों में 6 साल व 3 महीने की बेटियां भीं - Railway employee ends life

मृतकों के फोन की हो रही जांच

शवों के आसपास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चलता. हालांकि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. क्या मामला धमकी का है, या फिर लोक-लाज के भय से दोनों ने यह कदम उठाया है. पुलिस दोनों की फोन डिटेल और परिवार जनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details