मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन कर रहा है स्ट्रांग रूम का बार-बार निरीक्षण, कांग्रेस ने उठाये सवाल, जताई गड़बड़ी की आशंका - Ratlam allegation of tampering EVM - RATLAM ALLEGATION OF TAMPERING EVM

कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार रतलाम जिला मुख्यालय के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में देखा कि यहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों का बार-बार स्ट्रांग रूम में विजिट किया जा रहा है, जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ की शंका जताते हुए गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

Accused of tampering with EVM in Ratlam strong room
रतलाम स्ट्रांग रूम में ईवीएम के साथ गड़बड़ करने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 9:25 PM IST

रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रतलाम के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी सहित कई अधिकारी यहां बार-बार निरीक्षण करने पहुंच रहें हैं, जिससे ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की शंका है. उन्होंने यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र पर भी सवाल खड़े किए.

रतलाम स्ट्रांग रूम में अधिकारियों के बार- बार विजिट पर ईवीएम में छेड़छाड़ लगाय आरोप (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया निरीक्षण

रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए आर्ट एंड साइंस कॉलेज परिसर में ही रुके हुए हैं. इससे पूर्व मंदसौर के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने भी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अपने प्रतिनिधि को नियुक्त किया था. वहीं, इसके बाद अब उज्जैन के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार भी स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए रतलाम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष कितनी दूरी पर बनाई गई है इसकी जानकारी ली और उसका अवलोकन भी किया.

अधिकारियों के निरीक्षण पर जताई आपत्ति

उज्जैन कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाया है कि यहां कलेक्टर और एसपी सहित एडीएम, एसडीएम बार-बार निरीक्षण के लिए आ रहे हैं और वे स्ट्रांग रूम तक जा रहे हैं. जिससे यहां ईवीएम के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ होने की शंका है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि "उज्जैन जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण इतना नहीं हो रहा है, जितनी बार रतलाम में हो रहा है. विजिटर बुक से पता चल रहा है कि यहां प्रशासनिक अधिकारी बार-बार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, स्ट्रांग रूम के नजदीक परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर भी आपत्ति जताया है."

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी की भविष्यवाणी, बताया किस राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी BJP

'भाजपा की 150 सीट भी नहीं आएगी, 4 जून को 'INDIA' की सरकार बनेगी', दिग्गज नेता का दावा

24 घंटे सीसीटीवी से हो रही है स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग

13 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद रतलाम जिला मुख्यालय के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया. यहां रतलाम सहित मंदसौर और उज्जैन लोकसभा सीट की ईवीएम भी रखी गई है. स्ट्रांग रूम को तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है. यहां हमेशा सुरक्षा बल तैनात रहते हैं और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा से भी मॉनिटर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details