रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए रतलाम में शिविर लगाया गया. शिविर में सभी थानों के प्रभारी सहित एसपी ने लोगों की शिकायतें सुनी और उनका निराकरण भी किया. इस शिविर में कई ऐसे मामले भी सामने आए जो करीब 2 सालों से लंबित थे. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने हत्या, गुमशुदगी और महिला संबंधी अपराधों को लेकर हर महीने शिविर लगाकर केस फाइल के साथ निराकरण किए जाने के निर्देश दिए हैं.
कार्रवाई से असंतुष्ट कई परिवार पहुंचे
इस शिविर में हत्या और गुमशुदगी सहित अन्य कई मामलों में कार्रवाई से असंतुष्ट 500 से अधिक आवेदनकर्ता पहुंचे. आवेदकों ने बताया कि आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया.
सरवन के एक आवेदक ने बताया कि उनके बेटे ने प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या कर दी. जिसके सबूत भी उनके पास हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.