रतलाम:यदि आप रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, हिसार, तिरुपति और कोच्चिवली की तरफ यात्रा कर रहे हैं तो इन स्टेशनों की तरफ जाने वाली ट्रेन अलग-अलग रेल मंडल में लिए गए ब्लॉक के कारण प्रभावित होने जा रही हैं. 8 फरवरी से 20 फरवरी के बीच 7 यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी. रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग के विभिन्न स्टेशनों के बीच ट्रेन निरस्त और शर्ट टर्मिनेट रहेंगी.
रतलाम-चित्तौड़गढ़ रूट पर यह ट्रेन होंगी प्रभावित
1. तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू, रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी.
2. तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी, 2025 तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़-उज्जैन मेमू, रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी.
3. दिनांक 17 फरवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 59836 उदयपुर सिटी-मंदसौर पैसेंजर, नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी.
3. दिनांक 17 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर, नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्य निरस्त रहेगी.