रतलाम।शहर में एक व्यापारी के घर केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह व्यापारी हवाला कारोबार से जुड़ा है और कई वाहनों में सवार होकर बुधवार की शाम अधिकारी पहुंचे. केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम ने सराय क्षेत्र में मनीष पटवा और लविश पटवा के घर पर पहुंच कर जांच शुरू की
ईडी की कार्रवाई की चर्चा
कार्रवाई के लिए 7 से 8 वाहनों में सवार होकर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. यह कौन सी जांच एजेंसी है ,इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इसे हवाला कारोबार और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शहर में ईडी की बड़ी कार्रवाई होने की भी चर्चा बनी हुई है. बताया जा रहा है की इनकम टैक्स अथवा ईडी के अधिकारियों की टीम यहां छापा मारने पहुंची है.
80 लाख के आभूषण पकड़े जाने के बाद छापा
बुधवार की सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन पर 80 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण पकड़े गए थे. इसके बाद शाम को केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापा मारे जाने की खबर से बाजार में हड़कंप मच गया. थोड़ी देर बाद केंद्रीय एजेंसी की टीम ने शहर के सराय क्षेत्र में भोपाल, इंदौर और जबलपुर की नंबर प्लेट लगी 7- 8 गाड़ियों पहुंची और कार्रवाई की जा रही है.