रतलाम:भोपाल-दाहौद एक्सप्रेस ट्रेन को भाटीसुडा स्टेशन पर रोकना भूल गया लोको पायलट. जब अचानक ट्रेन प्लेटफार्म क्रॉस कर गई उसके बाद ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. जिसके बाद पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है. इसके बाद बताया जा रहा है कि ड्राइवर पर कार्रवाई हो सकती है. घटना नागदा-पिपलौदा बागला स्टेशनों के बीच स्थित भाटीसुडा फ्लैग स्टेशन की है. जब यात्रियों में से एक ने रेलवे बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत कर दी, तब रेलवे प्रबंधन हरकत में आया और कार्रवाई शुरु कर दी.
प्लेटफार्म क्रॉस कर रुकी ट्रेन
भोपाल से दाहौद जाने वाली ट्रेन 19340 का यहां एक मिनट (शाम 5:55 बजे से 5:56 बजे तक) का स्टॉपेज है. ट्रेन कुछ मिनट की देरी से शाम 06:10 बजे आई लेकिन भाटीसुडा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुके बिना आगे बढ़ती गई. जिसके बाद यात्रियों में हो हल्ला मच गया. पूरा प्लेटफॉर्म क्रॉस करने के बाद ड्राइवर को स्टॉपेज की याद आई तो ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी. इसके बाद कुछ यात्री उतरे और कुछ ने ट्रेन पकड़ी.
ये भी पढ़ें: |