मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरे कोई तो ट्रेन रोको, जब तक कोई सुनता ड्रायवर हवा बन उड़ा ले गया गाड़ी, कंट्रोल रुम परेशान - Ratlam Driver Forgot to Stop Train - RATLAM DRIVER FORGOT TO STOP TRAIN

रतलाम में भाटीसुडा स्टेशन पर भोपाल-दाहौद एक्सप्रेस ट्रेन को ड्राइवर रोकना भूल गया. इसके बाद यात्री हक्का- बक्का रह गए. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को भी नहीं दी गई. इस लापरवाही के बाद इस मामले में जांच बैठा दी गई है.

Dahod Driver Forgot Stop Train
रतलाम के भाटीसुडा स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूला ड्राइवर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 12:56 PM IST

रतलाम:भोपाल-दाहौद एक्सप्रेस ट्रेन को भाटीसुडा स्टेशन पर रोकना भूल गया लोको पायलट. जब अचानक ट्रेन प्लेटफार्म क्रॉस कर गई उसके बाद ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. जिसके बाद पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है. इसके बाद बताया जा रहा है कि ड्राइवर पर कार्रवाई हो सकती है. घटना नागदा-पिपलौदा बागला स्टेशनों के बीच स्थित भाटीसुडा फ्लैग स्टेशन की है. जब यात्रियों में से एक ने रेलवे बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत कर दी, तब रेलवे प्रबंधन हरकत में आया और कार्रवाई शुरु कर दी.

प्लेटफार्म क्रॉस कर रुकी ट्रेन

भोपाल से दाहौद जाने वाली ट्रेन 19340 का यहां एक मिनट (शाम 5:55 बजे से 5:56 बजे तक) का स्टॉपेज है. ट्रेन कुछ मिनट की देरी से शाम 06:10 बजे आई लेकिन भाटीसुडा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुके बिना आगे बढ़ती गई. जिसके बाद यात्रियों में हो हल्ला मच गया. पूरा प्लेटफॉर्म क्रॉस करने के बाद ड्राइवर को स्टॉपेज की याद आई तो ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी. इसके बाद कुछ यात्री उतरे और कुछ ने ट्रेन पकड़ी.

ये भी पढ़ें:

ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले भी बुक करवा सकते हैं टिकट, जानें कैसे

ट्रेन के स्लीपर कोच से थोड़ा ज्यादा किराया दे करें 3AC में सफर, इंडियन रेलवे ने लॉन्च की झक्कास नई सुविधा

कंट्रोल रूम को नहीं दी जानकारी

बताया जा रहा है कि इस लापरवाही की हद तो तब हो गई जब इतना कुछ होने के बावजूद भी ड्राइवर और गार्ड ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को नहीं दी. वहीं, इस घटना की शिकायत यात्री ने रेलवे बोर्ड को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर कर दी. भाटीसुडा एक फ्लैग स्टेशन है जहां पर सिर्फ इंजन के स्टॉपेज का एक बोर्ड लगा हुआ है. बोर्ड पर ही ड्राइवर को इंजन को रोकना होता है.

Last Updated : Aug 21, 2024, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details