मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सुखमयी यात्रा का बना रहे हैं प्लान, जानें से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना पड़ जाएगा खलल - Ratlam Rail Mandal

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अगर आप इस रूट और ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लें. वरना आपका सफर और वक्त दोनों बरबाद हो सकता है. जी हां रतलाम रेल मंडल से होकर जाने वाली दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि 8 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. पढ़िए कौन सी वे ट्रेन हैं और किसका मार्ग परिवर्तित किया गया है.

RATLAM RAIL MANDAL
मध्य प्रदेश से UP की ओर जाने वाली ये ट्रेनें हुईं निरस्त (Getty Image)

रतलाम:गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से होकर उत्तर प्रदेश की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी हफ्ते में लखनऊ मंडल में ब्लॉक के कारण असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ब्लॉक की वजह से रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली दो यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है. वहीं, 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. अहमदाबाद दरभंगा क्लोन स्पेशल और दरभंगा अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेनों को 27 सितंबर और 30 सितंबर के दिन निरस्त किया गया है.

दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी- अयोध्‍या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड में शाहगंज स्‍टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी. रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि '2 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जबकि 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.'

रतलाम रेल मंडल (ETV Bharat)

जानिए कौन सी है निरस्‍त ट्रेन

  1. 27 सितंबर को अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्‍लोन स्‍पेशल.
  2. 30 सितम्‍बर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी सख्‍या 09466 दरभंगा अहमदबाद क्‍लोन स्‍पेशल मार्ग.

ये रहीं परिवर्तित ट्रेन

  1. 23 व 30 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्‍सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्‍तानपुर-लखनऊ चलेगी. इस दौरान अयोध्‍या कैंट एवं अकबरपुर नहीं जाएगी.
  2. 25 सितंबर व 02 अक्‍टूबर को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15668 कामाख्‍या गांधी धाम एक्‍सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्‍तानपुर-लखनऊ चलेगी. इस दौरान अयोध्‍या कैंट नहीं जाएगी.
  3. 28 सितंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस वाया लखनऊ -सुल्‍तानपुर- जफराबाद चलेगी. इस दौरान अयोध्‍या कैंट, अकबरपुर एवं जौनपुर स्‍टेशन नहीं जाएगी.
  4. 22, 25 व 27 सितंबर को अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्‍सप्रेस वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, अयोध्‍या कैंट,अयोध्‍या, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरसनरोड, आजमगढ़, मुहम्‍मदाबाद, मऊ, रोसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्‍टेशन नहीं जाएगी.
  5. 23 सितंबर से 05 अक्‍टूबर तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, अयोध्‍या कैंट, अयोध्‍या,गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर,शाहगंज,खोरसन रोड, आजमगढ़, मुहम्‍मदाबाद, मऊ, रोसड़ा,बलिया एवं सुरेमनपुर स्‍टेशन नहीं जाएगी.
  6. 23 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती क्‍लोन स्‍पेशल वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज एवं अयोध्‍या कैंट स्‍टेशन नहीं जाएगी.
  7. 27 सितंबर व 02 अक्‍टूबर को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस वाया अयोध्‍या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ एवंबलिया स्‍टेशन नहीं जाएगी.
  8. 22 व 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्‍सप्रेस वाया छपरा- गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्‍या चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्‍टेशन नहीं जाएगी.

यहां पढ़ें...

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details