झालावाड़:जिलेभर के करीब 610 राशन डीलरों ने मंगलवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस मौके पर डीलरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व 3 माह से पेंडिंग चल रहे डीलर कमीशन दिलवाने की मांग की. बाद में प्रदर्शनकारियों ने अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
राजस्थान प्रदेश राशन डीलर संघर्ष समिति के सदस्य भंवर सिंह चौहान ने बताया कि राशन वितरण करने के अतिरिक्त अब डीलरों से केवाईसी सहित अन्य काम भी करवाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने राशन डीलरों पर एलपीजी केवाईसी की जिम्मेदारी भी डाल दी है, लेकिन डीलर का कमीशन समय पर देने में सरकार पूरी तरह फैल रही है. दीपावली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश सरकार से पूर्व में बकाया तीन माह के कमीशन भुगतान की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने राशन डीलरों को कमीशन नहीं दिया.