राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल से खुलेगी 27 हजार राशन डीलरों की दुकान, खाद्य मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हुई हड़ताल - Ration dealers demand - RATION DEALERS DEMAND

प्रदेश के राशन डीलरों ने मंगलवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से वार्ता के बाद उन्होंने ये घोषणा की. वार्ता में राशन डीलरो की मांगों के संबंध में एक कमेटी बनाने का निर्णय किया गया है.

राशन डीलरों की हड़ताल खत्म
राशन डीलरों की हड़ताल खत्म (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 3:23 PM IST

राशन डीलरों की हड़ताल खत्म (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रदेश के 4 करोड़ 40 लाख राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राहत मिल गई है. खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से वार्ता के बाद प्रदेश के राशन डीलरों ने मंगलवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. बुधवार से प्रदेश की सभी 27 हजार राशन डीलरों की दुकान खुल जाएगी. मंत्री के आश्वासन के बाद राशन डीलरों ने अपनी हड़ताल खत्म की है. वार्ता में राशन डीलरो की मांगों के संबंध में एक कमेटी बनाने का निर्णय किया गया है.

राशन डीलरों को और मजबूत किया जाएगा :खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि राशन डीलरों की मांगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें राशन डीलरों के साथ विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. हर सप्ताह यह कमेटी राशन डीलरों की समस्याओं पर चर्चा करेगी और मिलजुल कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गेहूं ही नहीं अन्य माध्यम से भी राशन डीलरों को और मजबूत किया जाएगा.

पढ़ें.राशन डीलरों की हड़ताल जारी, अब सोमवार को हाथों में कटोरा लेकर करेंगे प्रदर्शन - Ration dealers strike

7 से 10 दिन में दे दिया जाएगा बकाया कमीशन : संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरताज अहमद ने कहा कि खाद्य मंत्री ने हमारी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है. कमेटी बनाकर 7 दिन में हमारी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा. जो कमेटी बनेगी उसकी हर सप्ताह मीटिंग होगी, जिसमें राशन डीलरों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. खाद्य मंत्री ने कहा है कि राशन डीलरों का बकाया कमीशन भी 7 से 10 दिन में दे दिया जाएगा. सरताज अहमद ने बताया कि खाद्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राशन डीलरों की कटौती बंद कर दी जाएगी. उन्होंने छीजत पर बोनस देने की बात कही है और इस संबंध में जल्द ही आदेश भी विभाग की ओर से जारी कर दिए जाएंगे. वार्ता के दौरान संघर्ष समिति डिंपल कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

ये है मामला : प्रदेश के राशन डीलर 30 हजार रुपए मानदेय देने, दो प्रतिशत छीजत देने, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई डोर टू डोर राशन वितरण योजना को बंद करने, 8 महीने से बकाया कमीशन देने आदि मांगों को लेकर प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर 1 अगस्त से हड़ताल पर थे. इसके कारण प्रदेशभर में गेहूं वितरण व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई थी और एनएफएसए से लाभार्थियों को गेहूं नहीं मिल रहा था. राशन डीलरों ने राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के बैनर तले हड़ताल शुरू की थी. खाद्य मंत्री की ओर से संघर्ष समिति को वार्ता के लिए निमंत्रण भेजा गया था और मंगलवार को मंत्री सुमित गोदारा के निवास पर राशन डीलर की वार्ता हुई.

Last Updated : Aug 6, 2024, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details