उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 18 करोड़ लोगों के मुफ्त राशन पर लटकी तलवार? जल्द करा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा फ्री गेहूं-चावल - Ration Card E KYC - RATION CARD E KYC

सरकार की ओर से मिल रहे मुफ्त राशन के लिए अब कार्ड धारकों को ई-केवाईसी (Ration Card E KYC) कराना होगा. शासन के आदेश के बाद जिला पूर्ति अधिकारी स्तर भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

राशन कार्डों की ई केवाईसी जरूरी.
राशन कार्डों की ई केवाईसी जरूरी. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 11:14 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 5:34 PM IST

राशन कार्डों की ई केवाईसी जरूरी. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

कानपुर :आप भी राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की फ्री राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं तो बिना देरी किए ई केवाईसी जल्द करा लें. ऐसा न करने पर राशन नहीं मिल पाएगा. राशन कार्ड धारकों को अपने आधार वेरिफिकेशन के साथ ई-केवाईसी कराना बेहद अनिवार्य है. ई-केवाईसी राशन कार्ड धारक किसी भी राशन विक्रेता की दुकान पर जाकर आसानी से करा सकते हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. विभाग का मानना है कि कई जगहों पर मृतक या फिर बाहर रहने वाले लोग राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं. ई-केवाईसी से यह जानकारी मिल सकेगी की मुखिया के अलावा घर में और कितने सदस्य हैं.

सत्यापन के बाद बाहर रहने वाले और मृतकों के नाम हटा दिए जाएंगे. जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार कानपुर जिले में 7 लाख 47 हजार 474 एपीएल कार्ड धारक हैं. इनमें 63 हजार से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक हैं. राशन कार्ड धारकों के सत्यापन के लिए सभी कोटेदार को निर्देश दे दिए गए हैं. प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाता है.

वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 3,60,95,799 राशन कार्डधारक हैं. प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाता है. ऐसे में कुल 18,04,78,995 लोगों को फ्री राशन की सुविधा मिल रही है.

ई-केवाईसी नहीं होने पर बंद हो सकता है मुफ्त अनाज

खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की और से जारी गाइडलाइन व दिशानिर्देश मुताबिक अगर राशनकार्ड धारक और उसमें नामदर्ज हर सदस्य तय समय सीमा में ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो फिर मुफ्त अनाज योजना का लाभ लेने में उन्हें परेशानी आ सकती है. राशन कार्ड से संबधित व्यक्ति या व्यक्तियों का नाम हट सकता है या फिर अस्थायी तौर पर राशन कार्ड ब्लॉक। यानी सस्ता अनाज का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है.

क्या राशन कार्ड में नामदर्ज हर सदस्यों को करानी है ई-केवाईसी?

जी हां, सार्वजानिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों के नाम दर्ज हैं. उन सभी को अपनी-अपनी ई-केवाईसी करानी होगी। राशन विक्रेता या अपने कोटेदार के पास जाकर ई-पॉस मशीन में सबका अंगूठा लगाना होगा।

कैसे और कहां कराएं ई-केवाईसी

ई-पॉस मशीन से उचित दर पर राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं के सहयोग से ई-केवाईसी का काम निःशुल्क कराया जाना है। किसी भी राशन कार्ड धारक को इसके लिए एक भी पैसा नहीं खर्च करना है। आप अपनी नजदीक की किसी भी उचित दर दुकान या कोटेदार के पास जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी के लिए स्कीम का लाभ लेने वालों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।

नौकरी, पढ़ाई या अन्य किसी रोजगार के सिलसिले में अगर आप अपने घर या गांव से दूर रह रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे उपभोक्ता अपने आसपास की किसी भी राशन की दुकान पर जाकर यह काम करा सकते हैं. घर वापस आने पर भी आप अपनी दुकान पर जाकर ई-केवाईसी पूरी करा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक ई-केवाईसी का इसी माह के अंत तक शुरू किया जाएगा और जुलाई माह तक यह अभियान चलेगा.

राशनकार्ड लेकर कोटेदार की दुकान पर जाएं

ऐसे उपभोक्ता, जिनकी ई-केवाईसी बार-बार प्रयास के बावजूद अपडेट नहीं हो रही है तो उन्हें पास के आधार केंद्र में जाकर पहले अपनी बायोमीट्रिक अपडेट करनी चाहिए। इस सिलसिले में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए कोटेदार की दुकान पर जाना होगा. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. कोटेदारों द्वारा राशन वितरण के साथ ई- केवाईसी का काम किया जा रहा है. इसके अलावा कोटेदार डोर टू डोर भी जाकर ई-केवाईसी करेंगे. ई-केवाईसी के लिए परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जरूरी है. राशनकार्ड का भी पास में होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें : राशन वितरण में कोटेदार अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, इस मशीन से दूर होगी परेशानी, बिचौलियों का भी खेल खत्म - EWS machine

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! यूपी में सभी राशन कार्ड वालों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान

Last Updated : Jun 15, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details