लखनऊ : सर्दी का मौसम आते ही किचन का बजट हल्का हो गया है. लखनऊ की थोक और फुटकर मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से दामों में गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर टमाटर और लहसुन की कीमतों में काफी कमी देखी जा रही है. मंडियों में इस समय टमाटर जहां 16-20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं लहसुन के दाम 200- 250 रुपये और प्याज के भाव 25-30 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं. मंडी विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और गिर सकते हैं. हालांकि, कुछ सब्जियां जैसे भिंडी और तरोई के दाम अभी भी बढ़े हुए हैं.
लहसुन के भाव कितने गिरे :मंडी अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि टमाटर और लहसुन के दाम काफी कम हुए हैं. लहसुन की कीमतों में 50 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है. अदरक और अन्य सब्जियों के दाम भी बेहद कम हुए हैं. हालांकि, भिंडी और तरोई के दाम अब भी बढें हुए हैं. दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतर सब्जियों के भाव और कम होने की उम्मीद है.
प्याज की कीमतों में और मिल सकती है राहत :दुबग्गा मंडी के आढ़ती मोहम्मद एजाज ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज की सप्लाई में कमी और खराब मौसम के कारण प्याज के दाम 25-30 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं. हालांकि, नए स्टॉक के आने से इनकी कीमतों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. आढ़ती लाला यादव ने बताया, लोकल टमाटर की आवक शुरू होने से इसके दामों में गिरावट जारी है. सर्दियों में टमाटर की कीमत में और कमी आ सकती है.