उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्दी में टमाटर के 'पुष्पा' तेवर डाउन, झुक गए भाव, प्याज की रंगबाजी भी ढीली पड़ी, जानिए सब्जी मंडी के ताजा हाल - RATE OF VEGETABLES HAS DECREASED

लोकल टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों में आई गिरावट. प्याज की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना.

ETV Bharat
टमाटर, प्याज की कीमत हुई कम, लहसुन के दाम बढ़े (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 11:45 AM IST

लखनऊ : सर्दी का मौसम आते ही किचन का बजट हल्का हो गया है. लखनऊ की थोक और फुटकर मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से दामों में गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर टमाटर और लहसुन की कीमतों में काफी कमी देखी जा रही है. मंडियों में इस समय टमाटर जहां 16-20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं लहसुन के दाम 200- 250 रुपये और प्याज के भाव 25-30 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं. मंडी विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और गिर सकते हैं. हालांकि, कुछ सब्जियां जैसे भिंडी और तरोई के दाम अभी भी बढ़े हुए हैं.

लहसुन के भाव कितने गिरे :मंडी अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि टमाटर और लहसुन के दाम काफी कम हुए हैं. लहसुन की कीमतों में 50 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है. अदरक और अन्य सब्जियों के दाम भी बेहद कम हुए हैं. हालांकि, भिंडी और तरोई के दाम अब भी बढें हुए हैं. दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतर सब्जियों के भाव और कम होने की उम्मीद है.


प्याज की कीमतों में और मिल सकती है राहत :दुबग्गा मंडी के आढ़ती मोहम्मद एजाज ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज की सप्लाई में कमी और खराब मौसम के कारण प्याज के दाम 25-30 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं. हालांकि, नए स्टॉक के आने से इनकी कीमतों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. आढ़ती लाला यादव ने बताया, लोकल टमाटर की आवक शुरू होने से इसके दामों में गिरावट जारी है. सर्दियों में टमाटर की कीमत में और कमी आ सकती है.



सब्जियों के भाव पर एक नजर (प्रति किलो रुपए में)

सब्जी थोक फुटकर
आलू नया व पुराना 20 30
प्याज 15-20 50
टमाटर 20 40
अदरक 30 60
लहसुन 250 300
बीन 20 30
भिंडी 60 80
करेला 20 40
बैंगन 20 40
पालक 10 20
हरी मिर्च 40 60
लौकी 10 20
तोराई 50 60
गाजर 20 30
परवल 40 70
शिमला मिर्च 30 40
धनिया 15 50
नींबू 40 60

कीमत गिरने से बढ़ी खरीददारी :सब्जी दुकानदारों की मानें तो जिन सब्जियों के भाव में कमी आई है उनकी डिमांड में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कीमतें गिरने से ग्राहकों की जेब को हल्की राहत मिली है.


ये भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद में 1000 हजार साल पुराने शिव मंदिर से हटा अवैध कब्जा; भूसे-उपलों में दबे मिले नंदी और महादेव

ये भी पढ़ेंः सरकारी दफ्तरों में अब क्लिक-क्लिक: 72 घंटों में फाइल आगे बढ़ेगी, रोकने पर दर्ज होगा लेट, बाबू नहीं कर सकेंगे उगाही का खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details