लखीसराय: बिहार में साल 2023 से ही रसोईया संघ द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन सरकार की अब तक इस पर नजर नहीं पड़ी है. ऐसे में लखीसराय जिले में एक बार फिर से बिहार राज्य मिड डे मील वर्क्स युनियन द्वारा प्रदर्शन किया गया है.
उग्र प्रर्दशन करते हुए दिया धरना: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय के आगे बिहार राज्य मिड डे मील वर्क्स युनियन के बेनर तल्ले सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर उग्र प्रर्दशन करते हुए धरना दिया है.
इस वेतन में गुजारा मुश्किल:इस संबंध में बिहार राज्य मिड डे मील वर्क्स युनियन के लीडर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि रसोईया दीदी द्वारा प्रदेश में कुपोषण मिटाने और ग्रामीण एवं शहरी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए स्कूलों में सरकार द्वारा संचालित मिड डे मील योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है. इस कार्य को विधवा, दलित महादलित, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यक तथा कमजोर वर्ग की महिलाएं ही काम करती है. इसके बावजूद भी इन लोगों का इतना वेतन कम है जिससे गुजारा करना मुश्किल है.