अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होनी थी. आयोग ने मंगलवार को परीक्षा की नई तिथि जारी की है. इसके तहत अब 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन होगा.
आरपीएससी की मंगलवार को फुल कमीशन की मंगलवार को हुई बैठक में आरएएस मेंस परीक्षा 2023 को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. बैठक में विचार-विमर्श करने के पश्चात 27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित आरएएस मेंस परीक्षा 2023 को स्थगित कर दिया गया है. बैठक में परीक्षा की नई तिथि को लेकर भी काफी चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है. आगामी 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन होगा.
पढ़ें:आरपीएससी : RAS 2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा
बता दें कि कैबिनेट की बैठक के बाद परीक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने आरपीएससी को अनुशंसा की थी. सरकार की अनुशंसा के बाद मंगलवार को आयोग भवन में आयोग अध्यक्ष, सदस्य और सचिव की उपस्थिति में फुल कमीशन की बैठक हुई जिसमें परीक्षा को आगे बढ़ाने और नई तिथि जारी करने को लेकर निर्णय लिया गया. बता दें कि 972 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर, 2023 को हुआ था. 20 अक्टूबर, 2023 को परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. इसमें 19348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया था.
पढ़ें:Rajasthan High Court : गैर RAS से IAS के पदों पर की जा रही पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक
अभ्यर्थी कर रहे थे विरोध:आरएएस मेंस परीक्षा की तैयारी में कम समय मिलने के कारण अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे. जयपुर में अभ्यर्थियों ने धरना भी दिया और कई बार नई सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की. भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक में परीक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आरपीएससी को पत्र लिखे जाने का निर्णय हुआ था.