कोटा.शहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर दो सगी नाबालिग बहनों से दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं, पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपियों ने पहले नाबालिग बच्चियों को फ्रेंडशिप के जाल में फंसाया और फिर उन्हें अलग-अलग जगह ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि 17 जून को एक परिवादी ने शिकायत की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की उम्र 15 साल और दूसरे की उम्र 16 साल है. दोनों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर चार लड़कों ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही इस मामले में फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.