ETV Bharat / state

मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, आलाकमान जो निर्णय करेगा, उस रूप में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे- डॉ सुभाष गर्ग - Union Minister Jayant Chaudhary

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 60 minutes ago

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी रविवार को भरतपुर में कौशल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. राजस्थान में रालोद के एकमात्र विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने मंत्री चौधरी की यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के निर्णय से बंधे हुए हैं. हाईकमान जो चाहेगा, उसी के अनुरूप काम होगा.

Union Minister Jayant Chaudhary
केंद्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भरतपुर आएंगे (Photo ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को भरतपुर आएंगे. वे यहां जन कौशल संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस मौके पर राजस्थान में रालोद के एकमात्र विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. केंद्र की भाजपा सरकार के साथ राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का जो गठबंधन हुआ है, उस निर्णय से हम सब बंधे हुए हैं. विधायक गर्ग ने कहा कि आलाकमान जो चाहेगा, हम उसी रूप में भूमिका निभाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के दौरे की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ गर्ग ने बताया कि रविवार को मंत्री जयंत चौधरी भरतपुर में कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय द्वारा निकाले जाने वाले कौशल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. यह रथ 23 से 30 सितम्बर तक मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , 1 से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौठी, 8 से 16 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक पीपला सेवर, 17 से 24 अक्टूबर तक सेठ दाऊदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकसाना, 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहनेरा में पहुंचेगा.

पढ़ें: बीकानेर में जयंत चौधरी बोले-मोदी ने किया किसान कौम का सम्मान

कौशल रथ में 15 कम्प्यूटर होंगे, जिनके माध्यम से प्रशिक्षक युवाओं को कौशल उन्नयन, नए कौशल, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार परक जानकारी देंगे.उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी रविवार को दोपहर 2 बजे सैक्टर-3, मुखर्जी नगर स्थित मैरिज गार्डन में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से भरतपुर के विकास को लेकर संवाद करेंगे.

भाषा पर संयम हो: राहुल गांधी पर भाजपा सांसद की टिप्पणी के बारे में डॉ गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बारें में बिना वजह कभी भी नहीं बोलना चाहिए. आदमी की भाषा पर संयम होना चाहिए. चाहे दुश्मन भी हो उसके लिए भी गलत शब्द नहीं बोलने चाहिए.

भरतपुर: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को भरतपुर आएंगे. वे यहां जन कौशल संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस मौके पर राजस्थान में रालोद के एकमात्र विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. केंद्र की भाजपा सरकार के साथ राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का जो गठबंधन हुआ है, उस निर्णय से हम सब बंधे हुए हैं. विधायक गर्ग ने कहा कि आलाकमान जो चाहेगा, हम उसी रूप में भूमिका निभाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के दौरे की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ गर्ग ने बताया कि रविवार को मंत्री जयंत चौधरी भरतपुर में कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय द्वारा निकाले जाने वाले कौशल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. यह रथ 23 से 30 सितम्बर तक मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , 1 से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौठी, 8 से 16 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक पीपला सेवर, 17 से 24 अक्टूबर तक सेठ दाऊदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकसाना, 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहनेरा में पहुंचेगा.

पढ़ें: बीकानेर में जयंत चौधरी बोले-मोदी ने किया किसान कौम का सम्मान

कौशल रथ में 15 कम्प्यूटर होंगे, जिनके माध्यम से प्रशिक्षक युवाओं को कौशल उन्नयन, नए कौशल, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार परक जानकारी देंगे.उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी रविवार को दोपहर 2 बजे सैक्टर-3, मुखर्जी नगर स्थित मैरिज गार्डन में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से भरतपुर के विकास को लेकर संवाद करेंगे.

भाषा पर संयम हो: राहुल गांधी पर भाजपा सांसद की टिप्पणी के बारे में डॉ गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बारें में बिना वजह कभी भी नहीं बोलना चाहिए. आदमी की भाषा पर संयम होना चाहिए. चाहे दुश्मन भी हो उसके लिए भी गलत शब्द नहीं बोलने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.