जींद:हरियाणा के जींद में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबर है कि महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया और महिला को ब्लैकमेल करने लगा. इस मामले में महिला थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर रोहतक पुलिस को एफआईआर भेजी है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में काम करती है. करीब 4 साल पहले उसका संपर्क शास्त्री कॉलोनी रोहतक में रह रहे भाव भगालिया बिहार निवासी सतेंद्र से हुआ. जिसने उसे शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. जिसे बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. आरोपी पिछले चार साल से उसका शोषण करता आ रहा है. जब महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव डाला तो उसने शादी से इंकार कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.
रोहतक पुलिस करेगी जांच: वहीं, मामले में महिला थाना प्रभारी मुकेश रानी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. फिलहाल मामला दर्ज कियागया है. घटनास्थल रोहतक होने के कारण जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है.
युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप: वहीं, दूसरा मामला भी जींद से सामने आया है. जहां आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, अपहरण, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना इलाका गांव की एक पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर के शिक्षण संस्थान में पढ़ती है. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती संदरपुर करनाल निवासी अमन से हो गई थी. अमन ने उसे अपने प्यार में फांस लिया और शादी करने का आश्वासन दिया.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत:पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले एक माह से उसका यौन शोषण करता आ रहा है. जब उसने अमन पर शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और शादी से मना कर दिया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अमन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को महिला थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:जींद में तीन युवकों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 13 लाख रुपये का लगाया चूना - Fraud sending abroad in Jind
ये भी पढ़ें:सावधान! ऐप डाउनलोड कर बदमाश ने व्यक्ति से लूटे लाखों, आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच में जुटी पुलिस - fraud in karnal