झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय कारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध मौत, कारा प्रबंधन ने कहा- दिल का दौरा पड़ने से गई जान - Rape accused dies in jail - RAPE ACCUSED DIES IN JAIL

Rape accused dies in jail. गिरिडीह के केंद्रीय कारा में बंद एक अभियुक्त की संदिग्ध मौत हो गई है. मौत के पीछे दिल की गति रुकने को कारण बताया जा रहा है. प्रशासन मामले की जांच में जुटी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Rape accused dies in jail
गिरिडीह केंद्रीय कारा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 6:39 PM IST

गिरिडीह: केंद्रीय कारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध मौत सदर अस्पताल में हो गई है. मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया जा रहा है. हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र का निवासी अर्जुन यादव था. अर्जुन को भेलवाघाटी थाना के मामले में जेल भेजा गया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं वरीय पदाधिकारी को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है.

केंद्रीय कारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध मौत (ईटीवी भारत)

क्या कहना है घरवालों का
मृतक के भतीजे संदीप कुमार यादव का कहना है कि उनके चाचा अर्जुन यादव जेल में बंद थे. गुरुवार की शाम चार बजे भेलवाघाटी थाना से सूचना मिली की अर्जुन बीमार थे और उनकी मौत हो गई है. इस सूचना पर जब वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनके चाचा मरे पड़े हैं और गर्दन पर रस्सी का दाग है. संदीप का कहना है कि उनके चाचा को मारा गया है. इनका कहना है कि जिस महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था उनके परिजन अक्सर यही कहते थे कि जेल में ही अर्जुन को मार दिया जाएगा और हुआ वही. इनका कहना है कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

क्या कहता है जेल प्रबंधन

इस विषय पर जेल अधीक्षक हिमानी ने मोबाइल पर बताया कि बंदी अर्जुन यादव वैसे अन्य दिन स्वस्थ ही दिखता था. गुरुवार की दोपहर में उसे दिल का दौरा पड़ा. कारा के चिकित्सक ने उसे देखा और उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि अस्पताल जाते वक्त उसकी सांस जोर जोर से चल रही थी. सदर अस्पताल में अर्जुन को आईसीयू में भर्ती लिया गया. यहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सक ने मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया है. बाकी पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद यह साफ होगा की मौत के पीछे की वजह क्या थी. इधर प्रशासन द्वारा सूचना मिलने के बार परिजन देवरी से गिरिडीह के लिए चल दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने दबोचा - Raped a Minor In Simdega

गुमला में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, शिकंजे में आया नाबालिग आरोपी - Rape in Gumla

ABOUT THE AUTHOR

...view details