लखनऊ :राजधानी में एक युवक ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली. होटल में फायरिंग की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि मृतक लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और शनिवार को होटल में रुकने आया था. पुलिस को युवक के पास से सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की आत्महत्या:पुलिस के मुताबिक, सोसाइड नोट मेंमृतक मनोज ने लिखा है कि 6 साल पहले दुकान में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई थी. उसने अपना मोबाइल नंबर दिया, जिसके बाद 6 साल तक बात करती रही. 2 साल बाद वह मुझसे पैसे की डिमांड करने लगी. जब मैं नहीं दे पाया तो जबरदस्ती करने लगी. रेप के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी. इस पर मैंने एक प्लॉट सात लाख रुपए में बेचकर उसको दिए. लेकिन, उसकी पैसों की डिमांड बढ़ती गई. वह मुझे ब्लैकमेल करती थी, जिसकी वजह से मुझे दुकान छोड़नी पड़ गई. इसके बाद सीतापुर में दुकान शुरू की. यहां भी वह मुझे परेशान करने लगी. जब मैंने पैसे नहीं दिए तो झूठे रेप केस में फंसाकर मुझे जेल भिजवा दिया.