उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा - Rape Accused Arrested In Mathura - RAPE ACCUSED ARRESTED IN MATHURA

मथुरा में 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 3 दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कॉटेज, एक बाइक बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 12:06 PM IST

मथुरा:जनपद की थाना कोतवाली पुलिस स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 3 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई. घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को जैसे ही दुष्कर्म के फरार आरोपी शौकीन पुत्र भूरा की गोदाम रोड के पास स्थित जंगल में मौजूद होने की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. आरोपी भागने के फिराक में था. लेकिन, पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा.

इसे भी पढ़े-हाथरस पुलिस को सफलता, विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Rape Accused Arrested In Hathras

इस मामले में सीओ सिटी नगर प्रवीण मलिक ने बताया कि थाना कोतवाली में आरोपी शौकीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जो 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना से संबंधित था. मुखबिर से थाना कोतवाली और स्वाट टीम को जानकारी मिली, कि आरोपी जंगल में छिपा हुआ है, और कहीं भागने की फिराक में है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के लिए घेराबंदी की गई थी.

आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी शौकीन के पैर में गोली लग गई. गोली लगते ही वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा, वैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक कॉटेज, एक बाइक बरामद हुई है. अपराधी शौकीन (22) सुखदेव नगर,सौख रोड थाना कोतवाली का रहने वाला है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-दुष्कर्म में उम्रकैद काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के केस से जज हटे, अब नई बेंच करेगी सुनवाई - Gayatri Prasad Prajapati Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details