चंडीगढ़: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के अहिरवाल क्षेत्र में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद इस क्षेत्र के लोग हरियाणा सरकार में बड़े प्रतिनिधित्व की मांग कर हैं. दरअसल, अहिरवाल क्षेत्र में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस का लगभग सूपड़ा साफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. वहीं राव इंद्रजीत के सभी करीबी जीत दर्ज करने में कामयाब भी हुए हैं. ऐसे में वे इस क्षेत्र को बड़ी भागीदारी की बात कर रह हैं. ऐसे में सवाल यह है कि यह बड़ी भागीदारी क्या हो सकती है.
अपने करीबियों की जीत के बाद राव इंद्रजीत सिंह उत्साहित हैं. जिसके बाद उनकी पार्टी से उम्मीदें भी बढ़ गईं हैं. इसलिए वे अब हरियाणा में तीसरी बार सरकार लाने वाले अहिरवाल क्षेत्र को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने की पार्टी से उम्मीद कर रहे हैं. राव इंद्रजीत कहते हैं कि पार्टी को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि जिस क्षेत्र ने तीसरी बार सरकार बनाई है, उस क्षेत्र का ध्यान रखें.
इतना ही नहीं, बिना नाम लिए वे कहते हैं कि हमारे एक मुख्यमंत्री साहब हुआ करते थे, उन्होंने दस साल में हमारा जो खराबा किया है, हमारे काम में विघ्न डालने को कोशिश की है, नए-नए नेता बनाने की कोशिश की है जो आज तक खुद नेता नहीं बन पाए, उन्होंने हमारे 40 साल के परिश्रम में विघ्न डालने की कोशिश की है. इसलिए मैं समझता हूं पार्टी इस बात का भी संज्ञान लेगी.
क्या बीजेपी बनाएगी दो डिप्टी सीएम ? : यानी राव इंद्रजीत को उम्मीद है कि इस बार हरियाणा सरकार में अहिरवाल क्षेत्र को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा. राव इंद्रजीत के दिए गए बयान के अब मायने निकाले जा रहे हैं. हरियाणा में अब दो डिप्टी सीएम की चर्चा भी होने लगी है. क्या पार्टी नॉन जाट बिरादरी से मिली ज्यादातर सीटों के बाद यह फैसला कर सकती है ?
कई राज्यों में यह फार्मूला लागू : बीजेपी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर काम कर चुकी है. ऐसे में अगर हरियाणा में दो डिप्टी सीएम पार्टी बनाएगी तो यह आश्चर्य की बात भी नहीं होगी. ऐसा करने से पार्टी आने वाले राज्यों के चुनावों के समीकरणों को भी साधने की कोशिश कर सकती है.