राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथंभौर नेशनल पार्क : गोपालपुरा गांव के पास टाइगर का हमला, दो भाई गंभीर घायल - Tiger Attack - TIGER ATTACK

Ranthambore Tiger Reserve, राजस्थान के सवाई माधोपुर में शुक्रवार को गोपालपुरा गांव के पास एक टाइगर ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल आपस में भाई बताए जा रहे हैं. यहां जानिए पूरा मामला...

Tiger Attack
टाइगर ने दो लोगों पर किया हमला (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 4:55 PM IST

कैलाश शर्मा, रेंजर, खंडार (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर: जिले में रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे गोपालपुरा गांव के नजदीक शुक्रवार को अचानक से एक टाइगर ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि मुकेश योगी और नरेंद्र योगी जो कि रिश्ते में दोनों सगे भाई हैं, गोपालपुरा गांव के पास रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा पर बने एनीकट के समीप भैंस चरा रहे थे. इसी दौरान अचानक से झाड़ियों की ओट में छिपे हुए एक टाइगर ने मुकेश योगी पर हमला कर दिया.

अपने भाई को बचाने के लिए नरेंद्र योगी जब टाइगर के निकट पहुंचा तो टाइगर ने नरेंद्र योगी पर भी हमला कर दिया. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब टाइगर दोनों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. दोनों गंभीर घायलों को सम्मानित चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ें :रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर शावकों के साथ नजर आई सुल्ताना - Ranthambore Tiger Reserve

दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन्यजीव का हमला बताया जा रहा है. हालांकि, कौन से वन्य जीव ने हमला किया है, वन विभाग इसकी अभी तक पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन घायलों के मुताबिक हमला टाइगर ने किया है. फिलहाल, घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details