सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामले में सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारी से बदमाशों ने रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित व्यवसायी ने सोनीपत पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है.
मोनू राठधना के नाम पर मांगी गई रंगदारीः पीड़ित व्यवसायी ने मामले में पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि मोनू राठधना के नाम पर फोन कर कारोबार में हिस्से की मांग की है. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप का कारोबार काफी अच्छा चल रहा है. फिरौती भेज दें. फिरौती ना देने पर अंजाम बुरा होगा. जिंदगी से हाथ धोना होगा.
नई दिल्ली और कुंडली थाना क्षेत्र में स्थित एक कारोबारी से रंगदारी मांगी गई है. मोनू राठधना ने कारोबारी से रंगदारी मांगी है. मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.-रविंदर कुमार, सोनीपत पुलिस प्रेस प्रवक्ता