उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

50 किमी पैदल चल कैंची धाम पहुंचा बाबा नीब करौरी का भक्त, लोगों को दिया सामाजिक संदेश - Neem Karauli Dham

Neem Karauli Dham बाबा नीब करौरी महाराज का भक्त करीब 50 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कैंची धाम पहुंचा. इस दौरन भक्त ने समाज की खुशहाली की कामना करते हुए सामाजिक संदेश देने का काम किया है.

Neem Karauli Dham
50 किमी पैदल चल कैंची धाम पहुंचा बाबा नीब करौरी का भक्त (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:23 PM IST

50 किमी पैदल चल कैंची धाम पहुंचा बाबा नीब करौरी का भक्त (VIDEO-ETV BHARAT)

हल्द्वानी: नैनीताल स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर का आज स्थापना दिवस मनाया गया. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. बाबा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर के राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे. बाबा के दर्शन करने के लिए हल्द्वानी निवासी भारतीय सेना से रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट रणप्रीत सिंह भी सामाजिक संदेश देते हुए हल्द्वानी से कैंची धाम 50 किमी की पैदल यात्रा कर पहुंचे.

रणप्रीत सिंह सामाजिक जागरूकता को लेकर पिछले 12 सालों से अलग-अलग जगह पर जाकर पर्यावरण बचाने, योग कर शरीर को फिट रखने, लोगों को नशे से दूर करने, पॉलीथिन उन्मूलन समेत समाज की विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए संदेश देने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बाबा के प्रति उनकी बड़ी आस्था है. इसी का नतीजा है कि वह पैदल ही हल्द्वानी से कैंची धाम मंदिर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह सेना में अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं और वर्ष 2012 में वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश लेकर अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड के रहने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि कैंची धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लिहाजा बाबा का दर्शन कर लोगों को सामाजिक संदेश भी दिया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने अपने पीठ पर होर्डिंग लगाकर सामाजिक संदेश देने का काम किया. जिससे लोगों में समाज के प्रति जागरूकता पैदा हो और पर्यावरण के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःकैंची धाम मेला: बाबा नीब करौली महाराज के कैंची धाम में बंट रहा मालपुए का प्रसाद, जानें क्या है मान्यता

Last Updated : Jun 15, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details