हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में टिकट पर टेंशन में रणजीत सिंह चौटाला, बोले- "गोपाल कांडा की हालत खराब, कहीं फाइट में नहीं" - Ranjit chautala on Gopal Kanda

Bjp leader Ranjit Singh Chautala on Gopal Kanda : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ राजनीतिक हलचलें तेज़ हो गई हैं. एक तरफ जेजेपी के कई विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं, वहीं अब बीजेपी के खेमे में भी हलचल होने की संभावना तेज हो गई हैं. पार्टी के नेता रंजीत चौटाला की नाराजगी की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं. हालांकि रणजीत सिंह चौटाला ने आज सिरसा के रानियां में समर्थकों के साथ बैठक की और हलोपा विधायक गोपाल कांडा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि सिरसा में गोपाल कांडा की हालत खराब हैं और वे बीजेपी से अपने टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.

Ranjit Singh Chautala in tension over Assembly Election ticket in Haryana said Gopal Kanda condition is bad he is not in any fight
हरियाणा में टिकट पर टेंशन में रणजीत सिंह चौटाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 8:25 PM IST

"गोपाल कांडा की हालत खराब, कहीं फाइट में नहीं" (Etv Bharat)

चंडीगढ़/सिरसा : रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा के रानियां में अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे 100 पर्सेंट चुनाव लड़ेंगे. हलोपा के लिए सिरसा सीट भी निकालनी मुश्किल है. वो कहीं फाइट में ही नहीं है. उनका काम है कि लाइसेंस ले लो, विधायक बन जाओ और सीएलयू करवा लो. उनका ना विधानसभा में रोल है और ना हलके में कोई रोल है. उनकी सिरसा में भी हालत खराब है. उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी की टॉप लीडरशिप से बात हुई है. गोपाल कांडा को बीजेपी जॉइन करने पर एक सीट का ऑफर दिया गया है. वो भी गोपाल कांडा को नहीं देंगे, बल्कि उनके किसी परिवारजन को टिकट दे सकते हैं. रणजीत सिंह चौटाला ने आगे कहा कि वे अपने टिकट को लेकर 100 पर्सेंट आश्वस्त हैं.

सभा में बीजेपी के झंडे क्यों नहीं ? :जब मीडिया ने रणजीत सिंह चौटाला से सवाल पूछा कि सभा में बीजेपी के कोई झंडे नहीं हैं, कोई पदाधिकारी नहीं है, इसे क्या संकेत माना जाए. इस सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया घुमाकर बातों को पेश करती है. मैं बीजेपी का सम्मानित मेंबर हूं और बीजेपी के साथ हूं. सारी चीजें हाईकमान तय करता है. मेरा उस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है. पार्टी मेरे 5 साल के कार्यकाल से संतुष्ट है तभी तो लोकसभा का टिकट दिया गया है. मेरा सर्वे भी सबसे ज्यादा मजबूत था. अभी सर्वे में सबसे मजबूत कैंडिडेट मैं हूं. बीजेपी को सरकार बनानी है और उसे एक-एक जिताऊ उम्मीदवार चाहिए. बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी. सरकार 100 प्रतिशत बीजेपी की बनेगी. कांग्रेस जहां एक बार चली गई, वो कभी दूसरी बार सत्ता में नहीं आई, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु का उदाहरण देख सकते हैं.

रणजीत सिंह चौटाला जरूर लड़ेंगे चुनाव :वहीं सूत्रों के मुताबिक रंजीत चौटाला ने समर्थकों से कहा है कि वैसे तो बीजेपी से उन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो भी वे जरूर चुनाव लड़ेंगे. आगे की रणनीति क्या रहेगी ये हालात पर निर्भर करता है.

हलोपा के उम्मीदवार उतारने से नाराज़ हैं चौटाला :माना जा रहा है कि अगर रणजीत चौटाला की बीजेपी के साथ बात नहीं बनी तो हो सकता है वे कांग्रेस का दामन थाम ले. दरअसल रंजीत चौटाला की नाराजगी इस बात से है कि इस सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस सीट पर हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा ने धवल कांडा को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ये कह चुके हैं कि हलोपा और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ेगी. खबरों के मुताबिक हलोपा सिरसा के आस पास की चार से पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details