उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में यूपी और बिहार के बीच खेला जा रहा रणजी ट्राॅफी मैच ड्रॉ, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक - भामाशाह क्रिकेट मैदान

मेरठ में भामाशाह क्रिकेट मैदान में यूपी और बिहार टीम के बीच रणजी ट्राॅफी (Ranji Trophy match draw) मैच खेला जा रहा था. सोमवार को आखिरी दिन मैच ड्रॉ हो गया. इसके साथ दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 11:53 AM IST

यूपी और बिहार के बीच खेला जा रहा रणजी ट्राॅफी मैच ड्रा

मेरठ : जिले के भामाशाह क्रिकेट मैदान पर खेले गए यूपी और बिहार की क्रिकेट टीम के बीच रणजी ट्राॅफी मैच सोमवार को आखिरी दिन ड्रॉ कर दिया गया. इसके साथ दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल गया. बता दें कि कुल समयावधि में महज साढ़े नौ घंटे ही मैच खेला गया. पूरे मैच के दौरान महज 114 ओवर ही फेंके गए, जिनमें 110 ओवर बिहार की टीम खेली, जबकि यूपी टीम को महज चार ओवर ही खेलने को मिले.

यूपी और बिहार के बीच खेला जा रहा रणजी ट्राॅफी मैच ड्रा

पहले दिन से ही मौसम खराब :उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच मेरठ के भामाशाह क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच को सोमवार को चौथे और आखिरी दिन ड्राॅ कर दिया गया. बता दें कि पहले दिन से ही मौसम खराब था, जिसकी वजह से मैच खेला ही नहीं गया. अगले दिन जब खेला गया तो भी मौसम ने साथ नहीं दिया था. उस दिन महज तीन घंटे ही मैच चला था. यूपी ने तब टॉस जीता था और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था, लेकिन महज तीन तीन घंटे ही मैच चला. उसके बाद दूसरे दिन भी मौसम ने साथ नहीं दिया, वही हाल तीसरे दिन भी रहा. सोमवार को भी मौसम ने साथ नहीं दिया और दोपहर बाद मैच शुरू हुआ.

यूपी और बिहार के बीच खेला जा रहा रणजी ट्राॅफी मैच ड्रा



दूसरे दिन मात्र 48 ओवर का मैच : बता दें कि बिहार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन मात्र 48 ओवर का मैच खेला था, मौसम की खराबी के चलते तीसरे दिन महज मात्र 31.1 ओवर का खेल हुआ था. चौथे दिन यूपी की टीम ने बिहार की टीम को ऑल आउट किया. इस तरह पहली पारी में बिहार की टीम 260 रनों पर आउट हो गई थी. इसके बाद जब यूपी की टीम अपनी पहली पारी खेलने उतरी तो महज आधा घंटा ही मैच चला. खेल खत्म होने तक तीन महत्वपूर्ण विकेट खोकर 45 रन बनाए थे. इसी बीच मैच ड्रा का निर्णय अम्पायरों की सहमति से लिया गया. यूपी टीम के स्टार बल्लेबाजों को खेलता देखने के लिए काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे थे, लेकिन मौसम ने जहां साथ नहीं दिया, वहीं यूपी टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा, रिंकू सिंह और समीर रिजवी कोई खास कमाल नहीं कर सके. यूपी की टीम चार ओवर ही खेल पाई थी, तभी उसके बाद ही दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति पर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इस तरह से दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया.

260 रन पर सिमटी बिहार की टीम :बता दें कि सोमवार को भी खराब रोशनी के चलते मैच दोपहर बाद ही शुरू हो सका था. बिहार की टीम का रविवार को स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन था. वहीं बिहार के प्रताप ने एक छोर पर शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 75 रन बनाए. जिसके बाद 260 रन पर बिहार की टीम सिमट गई थी. गौरतलब है कि मेरठ के भामाशाह मैदान पर हुए क्रिकेट मैच में बिहार टीम के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए. बिहार की टीम ने 110 ओवर खेल कर कुल 260 रन बनाए. यूपी टीम को हालांकि आधा घंटा ही खेलने का समय मिला, लेकिन इस बीच बिहार की टीम ने तीन विकेट यूपी के ले लिए. 22 रन के स्कोर पर नितीश राणा कैच दे बैठे, वहीं महज दस रन बनाकर रिंकू सिंह भी चलते बने, उसके बाद 42 के स्कोर पर दो विकेट यूपी की टीम गंवा बैठी थी. क्रिकेट प्रेमी रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी से महरूम रह गए. क्रिकेट प्रेमी मेरठ के ही समीर रिजवी की बैटिंग देखने को बेताब थे, लेकिन वह महज एक रन पर अपना कैच दे बैठे. जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच टी20 सीरीज 28 जनवरी से, विक्रांत केनी बनाए गए कप्तान

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची हैदराबाद, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details