रामनगर: 20 अक्टूबर को सुहागिनों का दिन यानी करवाचौथ का पर्व है. इसी क्रम में रंजना करवाचौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसी थाली, लोटा और छलनी में कुमाऊं की संस्कृति ऐपण को उकेर रही हैं. वो पूजा की थाली में ऐपण से पति-पत्नी का नाम और सदा सौभाग्यवती भव लिख रही हैं. खास बात ये है कि ऐपण से सजीं थालियों की मांग देश के साथ-साथ विदेशों में ज्यादा है.
20 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवाचौथ का पर्व:बता दें कि 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सभी सुहागिनें अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.
पूजा सामग्री पर उकेरी गई ऐपण कला:ऐपण कलाकार रंजना ने बताया कि वह एक गृहिणी है और 2 वर्ष पहले उन्होंने ऐपण कला को आगे बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार से जुड़ने का निर्णय लिया. इसके बाद उन्होंने ऐपण कला को बाजार से लाई थाली, लोटे और गिलास पर उकेरना शुरू किया. लोगों ने ऐपण से सजी उनकी सामग्रियों को खूब पसंद किया. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया कि वह इस बार करवाचौथ व्रत में प्रयोग होने वाली थाली, लोटे,दीपक, छलनी और करवा को ऐपण कला से सजाएंगी.